सेक्स स्कैंडल, फरार सांसद और गिरफ्त में विधायक... अब महिला को अगवा करने के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार

एसआईटी (SIT) ने प्रज्वल के पिता और होलेनरसीपुरा के विधायक एचडी रेवन्ना को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है, जो अब परप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में बंद हैं. गौरतलब है कि 66 वर्षीय रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के बेटे हैं.

Advertisement
इस मामले में एचडी रेवन्ना को गिरफ्तार किया जा चुका है इस मामले में एचडी रेवन्ना को गिरफ्तार किया जा चुका है

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 09 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

सेक्स स्कैंडल में फंसे पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा के पोते और कर्नाटक के हासन से जद (एस) सांसद प्रज्वल रेवन्ना अभी तक लापता हैं. रेवन्ना को एसआईटी (SIT) के सामने 7 मई तक हाजिर होना लेकिन वो नहीं आए. इस दौरान इस मामले की छानबीन में जुटी SIT ने यौन शोषण और एक महिला के अपहरण के मामले में चार और लोगों को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement

एसआईटी (SIT) ने प्रज्वल के पिता और होलेनरसीपुरा के विधायक एचडी रेवन्ना को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है, जो अब परप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में बंद हैं. गौरतलब है कि 66 वर्षीय रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के बेटे हैं. पुलिस ने इस सिलसिले में पीटीआई को बताया कि मामले में एचडी रेवन्ना की भूमिका का पता लगाने के लिए चार लोगों को उठाया गया था. 

साथ ही रेवन्ना के सहयोगी सतीश बबन्ना को भी गिरफ्तार किया गया है और वह पुलिस हिरासत में है. कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बुधवार को कहा था कि एक तीसरे व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन जांच प्रक्रिया का हवाला देते हुए उनकी पहचान बताने से इनकार कर दिया गया.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रेवन्ना और बबन्ना को सबसे पहले तीन बच्चों की मां का अपहरण करने और उसे अवैध हिरासत में रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. सूत्रों ने बताया कि पीड़ित महिला को बचा लिया गया है. पुलिस ने पीड़ित महिला के 20 वर्षीय बेटे की शिकायत पर कार्रवाई की, जिसने आरोप लगाया था कि उसकी मां का नाम हाल ही में लीक हुई एक वीडियो में था, जिनके साथ प्रज्वल ने बलात्कार और छेड़छाड़ की थी.

Advertisement

हाल ही में गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी मैसूर के कृष्णराज नगर के रहने वाले हैं. अब उनसे पूछताछ की जा रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement