दिल्ली के पुष्प विहार इलाके में पुलिस एनकाउंटर के बाद एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया है. 33 वर्षीय इस चोर के खिलाफ साल 2021 में पुलिसकर्मियों पर हमला करने का मामला दर्ज किया गया था. उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर निवासी मोहम्मद आमिर के रूप में हुई है. वो एक आदतन अपराधी है. उसके खिलाफ 27 से ज्यादा केस दर्ज हैं.
डीसीपी (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया कि आरोपी आमिर पर चोरी की गई कार में भागने की कोशिश करते समय पुलिसकर्मियों पर हमला करने का केस दर्ज किया गया था. शुक्रवार को करीब 1.30 बजे उसने पुष्प विहार इलाके में एक चेक-पोस्ट पर पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं. उसने चोरी की गई हुंडई अल्काजर कार पर नकली हाई-सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाई थी.
पुलिस ने जब आरोपी चोर को रोकने कोशिश की तो वो गोलीबारी करने लगा. इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके बाएं पैर में गोली लगी है. फिलहाल उसका इलाज एम्स ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. इस घटना के समय आमिर के साथ मौजूद दूसरा संदिग्ध भागने में कामयाब रहा. पुलिस की एक टीम फरार आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश में लगी है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी आमिर के कब्जे से एक पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. चोरी की कार के असली मालिक का पता चल चुका है, जो कि वसंत कुंज के रहने वाले हैं. पीड़ित ने इसी महीने की शुरुआत में अपनी कार की चोरी का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद से ही पुलिस कार की तलाश में लगी हुई थी.
बताते चलें कि इसी साल फरवरी में दिल्ली के नरेला इलाके में पुलिस एनकाउंटर के बाद पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था. यह एनकाउंटर नरेला इंडस्ट्रियल थाना क्षेत्र के खेड़ा गांव के पास हुआ था. पकड़े गए बदमाश लंबे समय से इंडस्ट्रियल इलाके के गोदामों को निशाना बना रहे थे. वहां चोरी और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.
दिल्ली पुलिस को इन बदमाशों के मूवमेंट की सूचना मिली थी, जिसके बाद नरेला इंडस्ट्रियल थाना पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर दी. रात के समय जब पुलिस टीम ने बदमाशों को देखा तो उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी.
aajtak.in