दिल्ली: म्यूजिक सिस्टम की आवाज को लेकर तीन भाइयों पर हुआ हमला, 1 की मौत

दिल्ली के नॉर्थ-वेस्ट इलाके के भड़ौला गांव में ऊंची आवाज में गाना बजाने को लेकर झगड़ा हो गया. एक परिवार में तीन भाइयों पर धारदार हथियारों से हमला हुआ, जिसमें एक भाई की मौत हो गई और दो घायल हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये घटना मंगलवार दोपहर की है. 

Advertisement
भड़ौला गांव में ऊंची आवाज में गाना बजाने को लेकर हुआ झगड़ा भड़ौला गांव में ऊंची आवाज में गाना बजाने को लेकर हुआ झगड़ा

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST
  • नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के भड़ौला गांव की घटना
  • एक परिवार के तीन भाइयों पर हमला
  • एक की मौत, दो का अस्पताल में चल रहा इलाज

दिल्ली के नॉर्थ-वेस्ट इलाके के भड़ौला गांव में ऊंची आवाज में गाना बजाने को लेकर झगड़ा हो गया. एक परिवार में तीन भाइयों पर धारदार हथियारों से हमला हुआ, जिसमें एक भाई की मौत हो गई और दो घायल हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये घटना मंगलवार दोपहर की है. 

मृतक के परिजनों के मुताबिक, झगड़ा म्यूजिक सिस्टम की आवाज को लेकर हुआ. पड़ोस के कुछ लोग उनके घर में म्यूजिक की आवाज कम करवाने को लेकर आए और इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. आवाज कम करवाने आए पक्ष ने पास की मीट की दुकान से धारदार हथियार उठाकर म्यूजिक बजा रहे परिवार के ऊपर हमला कर दिया. 

Advertisement

परिवार में तीन सगे भाई मौजूद थे. तीनों के ऊपर चाकू से हमला हुआ. तीनों को पास के जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 30 साल के सुशील की मौत हो गई. वहीं, अनिल और सुनील अस्पताल में भर्ती हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV

मृतक के भाई सुरजीत ने बताया कि झगड़ा सिर्फ गाना बजाने की बात पर हुआ. घर के बाहर गली में लड़ाई शुरू हुई. बात हो ही रही थी कि इतने में आरोपियों ने चाकू निकाल लिया और मारना शुरू कर दिया. उनके साथ 5 लड़के और थे. वे मारकर भाग गए. सुरजीत ने कहा कि एक का नाम चांद है और दो-तीन उनके भाई हैं. पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. 

झगड़ा म्यूजिक को लेकर ही था या कोई दूसरी वजह थी, यह तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा. फिलहाल महिंद्रा पार्क थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement