'बेहद शातिर है पुलकित आर्य', अंकिता मर्डर केस पर बोले उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार

अंकिता मर्डर केस में उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें जो ऑडियो टेप मिला है, उससे पता लग रहा है कि पुलकित बेहद शातिर है. इसी के साथ उन्होंने बताया कि अब उत्तराखंड के सभी रिजॉर्ट्स की जांच की जाएगी. इसमें दो तरह से जांच होगी. एक तो ये रिजॉर्ट कहीं अवैध तो नहीं, दूसरा रिजॉर्ट में गैरकानूनी धंधा तो नहीं हो रहा है?

Advertisement
उत्तराखंड में सभी रिजॉर्ट्स की होगी जांच. उत्तराखंड में सभी रिजॉर्ट्स की होगी जांच.

अरविंद ओझा

  • देहरादून,
  • 26 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

अंकिता भंडारी मर्डर केस को लेकर उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हत्याकांड के मास्टरमाइंड पुलकित आर्य पर गैंगस्टर एक्ट के तहत एक्शन लिया जा रहा है. डीजीपी ने कहा कि आरोपी पुलकित आर्य बेहद शातिर है. एक ऑडियो टेप से पता चलता है कि जब अंकिता का दोस्त कुछ सवाल पूछता है तो पुलकित बौखला जाता है और उल्टा उसी से सवाल पूछने लगता है कि कहीं अंकिता तुम्हारे ही साथ तो नहीं चली गई?

Advertisement

डीजीपी ने बताया कि SIT की टीम सोमवार को रिजॉर्ट पर जाएगी. SIT की टीम को निर्देश दिया गया है कि अब वह कुछ दिन रिजॉर्ट के आस-पास ही रहें. डीजीपी ने आगे बताया, 'हमारे पास CCTV फुटेज भी है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक बाइक पर अंकिता और पुलकित बैठे हैं और दूसरी बाइक पर दो और लोग. लेकिन वापस लौटते वक्त अंकिता उनके साथ नहीं है.'

उन्होंने बताया कि फिलहाल आरोपी पुलकित समेत तीनों आरोपियों की रिमांड लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ भी मीटिंग हुई है, जिसमें अब उत्तराखंड के सभी रिजॉर्ट्स की जांच करने का आदेश मिला है. इसमें दो तरह से जांच होगी. एक तो ये रिजॉर्ट कहीं अवैध तो नहीं, दूसरा रिजॉर्ट में गैरकानूनी धंधा तो नहीं हो रहा है?

Advertisement

इससे पहले पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि 19 साल की रिसेप्शनिस्ट अंकिता पर रिजॉर्ट में आने वाले VIP मेहमानों को 'स्पेशल सर्विस' देने का दबाव बनाया जा रहा था. इसकी पुष्टि WhatsApp चैट से हुई थी. मैसेज में अंकिता ने अपने दोस्त को लिखा था, 'मैं गरीब हो सकती हूं, लेकिन 10 हजार रुपये के लिए खुद को बेचूंगी नहीं.

क्या है पूरा मामला?

पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर विधानसभा इलाके के एक प्राइवेट रिजॉर्ट में अंकिता रिसेप्शनिस्ट थी. अंकिता बीते 18-19 सितंबर से गायब थी. पुलिस और SDRF की टीमें जिला पावर हाउस के पास शक्ति नहर में तलाशी अभियान चला रही थीं. शनिवार यानी 24 सितंबर की सुबह पुलिस को अंकिता की डेडबॉडी चिल्ला पावर हाउस के पास से मिली थी.

अंकिता भंडारी की हत्या के आरोपी में पुलिस ने रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और असिस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलकित आर्य पूर्व राज्य मंत्री भाजपा विनोद आर्य का बेटा है.

आरोपी सौरभ ने पुलिस को बताया था अंकिता और पुलकित में विवाद हुआ था. अंकिता हमें अपने साथियों के बीच बदनाम करती थी. हमारी बातें अपने साथियों को बताती थी कि हम उसे कस्टमर से संबंध बनाने के लिए कहते हैं. इस दौरान हुई हाथापाई के समय हमने गुस्से में उसे धक्का दे दिया था और वह नहर में गिर गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement