'महिला हो इसलिए छोड़ रहा हूं', डंडे से पिटाई हुई तो सिक्योरिटी गार्ड बोला

आगरा से एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें महिला टीचर सिक्योरिटी गार्ड की डंडे से पिटाई करती नजर आ रही है. जैसे ही वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो एसपी सिटी ने मामले का संज्ञान लिया और उन्होंने जांच पड़ताल के बाद केस दर्ज करने की बात कही.

Advertisement
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.

aajtak.in

  • आगरा,
  • 16 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में महिला टीचर ने सिक्योरिटी गार्ड की डंडे से जमकर पिटाई कर डाली. इस दौरान महिला ने उसे गालियां भी दीं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है. हालांकि, सिक्योरिटी गार्ड ने भी महिला टीचर को एक दो बार गाली दी और उसे महिला होने के नाते छोड़ देने की बात कही.

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यह वीडियो एलआईसी के आवासीय परिसर का है. जैसे ही वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो एसपी सिटी ने मामले का संज्ञान लिया और उन्होंने जांच पड़ताल के बाद केस दर्ज करने की बात कही.

Advertisement

वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दिया कि कैसे महिला डंडा लेकर पहले तो सिक्योरिटी गार्ड से किसी बात को लेकर बहस करती है. फिर उसे गाली देते हुए पीटने लगती है. गार्ड भी महिला को एक दो गाली देने के बाद कहता है, ''महिला हो इसलिए छोड़ रहा हूं.''

आगरा सिटी के एसपी विकास कुमार ने वीडियो को लेकर कहा कि पुलिस वीडियो की जांच कर रही है. पता लगाया जा रहा है कि कब का वीडियो है और क्यों महिला टीचर ने गार्ड की इस तरह पिटाई की. जांच के बाद केस दर्ज किया जाएगा.

महिला ने की ई-रिक्शा चालक की पिटाई
इससे पहले ऐसा ही मिलता-जुलता एक वीडियो नोएडा से सामने आया था. इसमें महिला ने ई-रिक्शा चालक की सिर्फ इसलिए बेरहमी से पिटाई कर डाली, क्योंकि उसका रिक्शा महिला की कार से टच हो गया था. गुस्साई महिला ने ई-रिक्शा चालक को रोका, फिर कमीज पकड़कर उसे कार के पास लाई और फिर ताबड़तोड़ चांटे मारती रही.

Advertisement

90 सेकंड के अंदर जड़े 17 थप्पड़
बताया जा रहा है कि महिला ने 90 सेकंड के अंदर ई-रिक्शा चालक को सरेआम 17 बार थप्पड़ मारे. वहां कई लोग मौजूद थे. लेकिन किसी ने भी महिला को रोकने की कोशिश नहीं की. इस दौरान ई-रिक्शा चालक महिला से कुछ भी नहीं बोलता. बस उससे पिटता रहता है. इतना ही नहीं, पीड़ित से महिला ने पैसे और मोबाइल भी छीन लिया. जानकारी के मुताबिक, ई-रिक्शा चालक को इस तरह थपप्पड़ मारने वाली महिला बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्य है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement