Delhi: चलते ऑटो में उठने लगीं आग की लपटें, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, देखें वीडियो

राजधानी दिल्ली में चलते ऑटो में आग लग गई. यह देखकर चालक घबरा गया और तुरंत आटो बंद करके कूदकर जान बचने की कोशिश की. गनीमत रही कि ऑटो में हादसे के समय सवारियां नहीं बैठी थीं. आस-पास के लोगों ने जब ऑटो में आग लगी देखी, तो बाल्टी में पानी भरकर दौड़े. किसी तरह से आग पर काबू पाया गया.

Advertisement
धू-धूकर जलता ऑटो. धू-धूकर जलता ऑटो.

aajtak.in

  • किशनगढ़,
  • 31 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

राजधानी दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में चलते ऑटो में अचानक आग लग गई. इस दौरान ऑटो चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. आस-पास के लोगों ने देखा, तो बाल्टी में पानी लेकर दौड़े और आग बुझाने में जुट गए. जब तक लोगों ने आग बुझाई, तब तक ऑटो का काफी हिस्सा जल गया.

इस घटना को लेकर ऑटो ड्राइवर का कहना है कि वह सवारियों को उतारकर अन्य सवारियों की तलाश में आगे बढ़ा. इसके बाद ऑटो के पिछले हिस्से से तेज आवाज आई और फिर इसी दौरान ऑटो में आग लग गई. यह देखकर चालक घबरा गया और तुरंत बंद करके कूदकर बचने की कोशिश की.

Advertisement

यहां देखें वीडियो...

बाल्टियों में पानी लेकर दौड़े आसपास के लोग

हादसे में ऑटो चालक भी आग की चपेट में आकर झुलस गया. देखते ही देखते ऑटो में आग की तेज लपटें उठने लगीं. लोगों ने जब ऑटो में आग की लपटें उठती दिखीं, तो वे भी बाल्टी में पानी लेकर दौड़े.

स्थानीय लोगों ने अपने घरों से बाल्टी में पानी भर-भरकर आग को बुझाया. मगर, तब तक ऑटो का ज्यादातर हिस्सा जल चुका था. ऑटो ड्राइवर ने बताया कि इसी साल ऑटो खरीदा था. अनुमान लगाया जा रहा है कि सीएनजी लीकेज होने के कारण आग लगी होगी. 

(रिपोर्टः अमरदीप कुमार)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement