महाराष्ट्र के पुणे से 8 साल के बच्चे की खुदकुशी ने सबको चौंका दिया है. मासूम को मोबाइल फोन पर हॉरर फिल्में देखने का शौक था. आत्महत्या से पहले उसने कोई हॉरर मूवी देखी और खेल-खेल में पहले गुड़िया को फांसी लगाई. बाद में खुद भी अपने गले में रस्सी लगाकर जान दे दी. इस खबर को सुनकर हर कोई हैरान है.
जानकारी के अनुसार, पुणे के करीब पिंपरी चिंचवड इलाके के थेरगाव परिसर में 8 साल का मासूम कमल खेम सउद अपने माता-पिता और भाई-बहन के साथ रहता था. दोपहर के वक्त उसकी मां घर के काम में लगी थी. भाई और बहन पढ़ाई करने में व्यस्त थे. उन सब की नजरों से हटकर वह अकेले ही कमरे में मोबाइल पर अंग्रेजी हॉरर फिल्म देख रहा था. कुछ देर बाद वह अपनी बहन की गुड़िया के साथ खेलने लगा.
उसने उस गुड़िया के चेहरे पर काला कपड़ा लपेटकर उसे उसी तरह सूली पर चढ़ाया, जिस तरह का सीन उसने अंग्रेजी फिल्म में देखा था. कहा जा रहा है कि यह सब करने के बाद कमल को अहसास हुआ कि उसकी हरकत की वजह से गुड़िया उसे दुनिया में अकेला ही छोड़कर भगवान के पास चली गई. तुरंत ही कमल ने खिड़की से टंगी हुई रस्सी अपने गले में बांधकर खुदकुशी कर ली.
थोड़ी देर तो किसी को कुछ पता नहीं चला. अपना काम निपटाकर जब मां ने अपने जिगर के टुकड़े को रस्सी से लटका हुआ देखा तो अपने बेटे से कहा, ऐसी डरावनी हरकत मत करो. ऐसा कहते हुए वह घबराई हुई उसके पास पहुंची, तब तक कमल की सांसें थम चुकी थीं. पड़ोसियों ने स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी.
जांच अधिकारी सत्यवान माने ने बताया कि पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर कमल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में पता चला कि हॉरर फिल्म देख कर कमल ने इस वारदात को अंजाम दिया है. हमारी सलाह है कि हर मां-बाप फोन को अपने बच्चों से हटाकर रखें.
समीर एस शेख