महाराष्ट्र: व्हाट्सएप ग्रुप में भड़काऊ मैसेज डालने पर केस, ग्रुप एडमिन के खिलाफ कार्रवाई

साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने और दो समुदायों के बीच तनाव होने की संभावना वाले मैसेज शेयर करने पर पालघर पुलिस ने केस दर्ज किया है. मैसेज डालने वाले सदस्य और ग्रुप एडमिन पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने वाले मैसेज पर कार्रवाई (प्रतीकात्मक फोटो) साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने वाले मैसेज पर कार्रवाई (प्रतीकात्मक फोटो)

दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 13 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

  • मैसेज से सौहार्द बिगड़ने और तनाव बढ़ने का था खतरा
  • मैसेज डालने वाले सदस्य और ग्रुप एडमिन पर कार्रवाई

महाराष्ट्र में पालघर पुलिस ने एक व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिनिस्ट्रेटर और एक अन्य सदस्य के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस ग्रुप में ऐसा एक मैसेज शेयर किया गया, जिससे साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने और दो समुदायों के बीच तनाव होने की संभावना थी. ग्रुप के सदस्यों ने जो मैसेज डाला था, उससे एक समुदाय विशेष की भावनाएं आहत हो सकती थीं, जिससे कानून और व्यवस्था बिगड़ने का भी खतरा था.

Advertisement

पुलिस कई बार ये एडवाइजरी जारी कर अपील कर चुकी है कि ग्रुप एडमिन ये सुनिश्चित करे कि ऐसा कोई भी आपत्तिजनक मैसेज ग्रुप में साझा न हो. अगर ऐसा किसी ग्रुप में होता है तो मैसेज डालने वाले सदस्य और ग्रुप एडमिनिस्ट्रेटर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

पालघर पुलिस को अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट से शिकायत मिली थी कि इस तरह का संदेश एक व्हाट्सएप ग्रुप पर डाला गया है. उसी के आधार पर पुलिस ने जांच की और शिकायत को सही पाया. इसके बाद ग्रुप एडमिनिस्ट्रेटर और सदस्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया.

पालघर पुलिस ने मानवीय इंटेलीजेंस के आधार पर ग्रुप के सदस्यों की जानकारी हासिल की. इसी से ग्रुप एडिमिस्ट्रेटर और मैसेज शेयर करने वाले सदस्य की पहचान करने में पुलिस को मदद मिली. पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 A(B) और 505 1(B) के तहत केस दर्ज किया है.

Advertisement

इसमें दो ग्रुपों में जन्म स्थान, रिहाइश, भाषा के आधार पर सौहार्द बिगाड़ना और नफरत फैलाने का मामला शामिल है. इसके अलावा लोगों में डर की भावना पैदा करने की कोशिश का भी आरोप है. बोईसर पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले क्षेत्र में अभियुक्तों की पहचान की गई है.

पालघर पुलिस ने सभी ग्रुप एडमिनिस्टर्स को सलाह दी है कि वे अपने व्हाट्सएप ग्रुप की सेटिंग ‘एडमिन ओनली’ कर लें. इससे सिर्फ एडमिन ही कंटेंट को वैरीफाई करने के बाद मैसेज को अपलोड और साझा कर सकता है.

कोरोना पर भ्रम फैलाने से बचें, आजतक डॉट इन का स्पेशल WhatsApp बुलेटिन शेयर करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement