UT 69 फिल्म के जरिए इमेज बनाने चले राज कुंद्रा इन गुनाहों के दाग कैसे धोएंगे?

Pornography Case: पोर्नोग्राफी केस में 64 दिनों तक जेल की सजा काटने वाले बिजनेसमैन राज कुंद्रा अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. उनकी फिल्म 'यूटी 69' 3 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इसका ट्रेलर रिलीज किया गया है. राज इस फिल्म के जरिए अपनी इमेज बदलने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, उनके गुनाहों की फेहरिस्त लंबी है.

Advertisement
बिजनेसमैन राज कुंद्रा अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. बिजनेसमैन राज कुंद्रा अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेटी के पति राज कुंद्रा की जिंदगी पोर्नोग्राफी केस में फंसने के बाद से पूरी तरह बदल गई है. पिछले एक साल से उनको सार्वजनिक जगहों पर चेहरे पर मास्क में देखा जा रहा था. वो हर जगह अपना मुंह छिपाकर रखते थे. लेकिन अब जब उनकी फिल्म रिलीज होने जा रही है, तो उन्होंने मास्क हटा दिया है. अपनी फिल्म 'यूटी 69' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर लंबे समय के बाद लोगों ने उन्हें बिना मास्क के देखा है. अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में राज मुंबई के आर्थर रोड जेल में 64 दिनों तक रहे थे. जेल में एक मुजरिम के साथ जिस तरह से सलूक किया जाता है, राज के साथ भी हुआ था, फिल्म के ट्रेलर में इसकी एक झलक भी दिखती है.  

Advertisement

शिल्पा शेटी से शादी से पहले राज कुंद्रा लंदन में रहकर बिजनेस करते थे. वहां उनका पश्मिना शॉल का कारोबार था. शादी के बाद जब मुंबई आए तो उन्होंने कई दूसरे बिजनेस में अपनी किस्मत आजमाई. उन्होंने हॉस्पिटल फ्रेंचाइजी, क्रिकेट फ्रेंचाइजी के साथ प्रोडक्शन हाऊस में निवेश किया. लेकिन कोरोना के समय जब लॉकडाउन लगा, तो उनकी प्रोडक्शन कंपनी इरॉटिक फिल्मों को शूट करने लगी. इसी दौरान उन पर अश्लील फिल्म बनाने का आरोप लगा. इस मामले में पहले वेब सीरीज 'गंदी बात' फेम एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गहना पर आरोप था कि वो पोर्न वीडियो शूट कर वेबसाइट पर अपलोड करती थीं. 

गहना से पूछताछ के दौरान पुलिस को राज कुंद्रा के खिलाफ कई सबूत मिले, लेकिन क्राइम ब्रांच ने जल्दबाजी किए बिना इस केस की तह तक जाना उचित समझा. करीब पांच महीने की लंबी पड़ताल के बाद पिछले साल जुलाई में राज को पूछताछ के लिए बुलाया गया. इसके बाद मुंबई पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके ऊपर अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें मोबाइल ऐप्स पर दिखाने का सनसनीखेज आरोप लगाया. पुलिस का कहना था कि राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी रैकेट के मुख्य साजिशकर्ता हैं. इसके बाद उनको गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया. लेकिन 21 सितंबर, 2021 को कोर्ट ने राज को 50 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: एक वीडियो कॉल और हुस्न का जाल, जो भी फंसा समझो 'मर' गया!

बताते चलें कि ये कोई पहला मामला नहीं है, जब राज कुंद्रा विवादों में आए. इससे पहले भी उनको कई मामलों में आरोपी बनाया जा चुका है. हालांकि, कभी किसी मामले में उनको जेल नहीं हुई है. लेकिन पोर्नोग्राफी केस में उनके साथ पूरे परिवार की बदनामी हुई थी. आइए राज से जुड़े विवादित मामलों को जानते हैं...

1. स्पॉट फिक्सिंग केस: आईपीएल में सट्टेबाजी का आरोप

बिजनेसमैन राज कुंद्रा रियल एस्टेट, माइनिंग, एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, स्टॉक मार्केट, गेमिंग और हॉस्पिटैलिटी सहित कई बिजनेस से जुड़े हुए हैं. ब्रिटेन से लेकर इंडिया तक उनका कारोबार चलता है. यहां तक कि फिल्म इंडस्ट्री और स्पोर्ट्स में भी उनकी कंपनी निवेश करती है. साल 2009 में उन्होंने अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ मिलकर आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स खरीदी थी. साल 2013 के बाद स्पॉट फिक्सिंग केस में उनका नाम आया. उन्होंने दिल्ली पुलिस की पूछताछ में कबूल किया कि उन्होंने अपनी टीम के साथ बेटिंग करके बड़ी रकम गंवाई है. सुप्रीम कोर्ट ने उन पर क्रिकेट मैचों के दौरान मौजूद रहने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था.

2. पूनम पांडे केस: अश्लील वीडियो बनाने का आरोप

मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे ने राज कुंद्रा पर आरोप लगाया था कि उनकी कंपनी ने उनकी तस्वीरों का गलत इस्तेमाल किया है. इसको लेकर पूनम पांडे ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए राज और उनके एक सहयोगी सौरभ कुशवाहा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. पूनम का कहना था कि उनके बीच एक कॉन्ट्रैक्ट हुआ था, जो पेमेंट में गड़बड़ी की वजह से खत्म करना पड़ा था. वहीं राज कुंद्रा और सौरभ कुशवाहा ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था. राज कुंद्रा ने कहा था कि उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि जिस कंपनी पर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगा है, वह उन्होंने बहुत पहले छोड़ दी है.

Advertisement

3. मलोटिया फ्रॉड केस: लाखों रुपए की धोखाधड़ी

महाराष्ट्र पुलिस ने साल 2017 में एक कपड़ा कंपनी से धोखाधड़ी करने के मामले में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ केस दर्ज किया था. महाराष्ट्र के भिवंडी में एक कपड़ा कंपनी के मालिक ने शिकायत कराई थी कि राज और शिल्पा ने उनसे 24 लाख रुपए लिए थे, लेकिन निश्चित समय के बाद उसे संबंधित कंपनी को वापस नहीं दिया. यह पैसा एक बिग डील्स नाम की कंपनी के जरिए लिया गया था, जिसके निदेशक शिल्पा और राज हैं. कंपनी ने टीवी विज्ञापनों के जरिए मलोटिया टेक्सटाइल्स की तरफ से चादरों की बिक्री के लिए ग्राहकों से पैसे एकत्र किए, लेकिन इसे कंपनी को नहीं दिया. इस केस में राज कुंद्रा पर जुर्माना भी लगा था.

4. बिटक्वाइन स्कैम: प्रमोशन करने का आरोप

बिटक्वाइन वर्चुअल करेंसी है. इसकी शुरुआत साल 2009 में हुई थी, जो कि अब धीरे-धीरे इतनी लोकप्रिय हो गई है कि इसकी एक बिटक्वाइन की कीमत लाखों रुपए के बराबर पहुंच गई है. राज कुंद्रा का नाम इसी बिटक्वाइन से भी जुड़ चुका है. साल 2018 में पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच और ईडी की जांच में सामने आया कि राज कुंद्रा समेत कई बॉलीवुड स्टार्स बिटक्वाइन से जुड़ी कई ऐसी स्कीम को प्रमोट कर रहे हैं, जिसके जरिए 8000 लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाया जा रहा है. इस स्कैम की कीमत करीब 2000 करोड़ रुपए तक आंकी गई थी. इस मामले में केस के मुख्य आरोपी अमित भारद्वाज सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement