दिल्ली की एक अदालत ने एक महिला और उसकी मां के रेप के आरोपी स्वयंभू बाबा रजनीश ग्रोवर को एक सप्ताह की ट्रांजिट अग्रिम जमानत मंजूर कर ली है. अदालत ने दक्षिण दिल्ली के निवासी रजनीश ग्रोवर को सात दिन की राहत मंजूर करते हुए उनसे जयपुर की अदालत में जमानत के लिए आवेदन देने को कहा, जहां रेप का केस दर्ज हुआ है. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एके जैन ने कहा कि इस मामले के तथ्यों और परिस्थितियों खासकर मांगी गई राहत की सीमित प्रकृति पर गौर करते हुए जमानत दी जाती है.
अदालत ने कहा कि इसके लिए आरोपी को एक लाख रुपये का निजी मुचलका जमा करना होगा. इतनी ही राशि का एक जमानती देना होगा. शर्त यह है कि उसे जांच एजेंसी की जरूरत के मुताबिक जांच में शामिल होना होगा. स्वयंभू बाबा ग्रोवर उर्फ अशोक कुमार को 22 साल की एक महिला द्वारा दर्ज कराए गए रेप और वसूली के मामले में आरोपी बनाया गया. महिला ने आरोप लगाया था कि उसने प्रसाद में नशीला बिस्कुट खिलाकर उसका और उसकी मां का यौन उत्पीड़न किया है. इससे संबंधित केस जयपुर में दर्ज है.
महिलाओं को बंधक बनाने का आरोप
बताते चलें कि दिल्ली के रजनीश ग्रोवर उर्फ अशोक कुमार उर्फ मन्नत वाले बाबा के बारे में बड़ा खुलासा हुआ था. जयपुर की जिस लड़की ने सोमवार को ढोंगी बाबा का पर्दाफाश करके रेप की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, उसका दावा है कि बाबा सम्मोहन करता है. दिल्ली के छतरपुर फार्म हाउस में उसने सम्मोहन के जरिए दो महिलाओं को बंधक बनाकर रखा है. इन बंधकों में उसकी भाभी भी है. करीब एक साल तक रजनीश ने उसकी मां को भी बंधक बनाकर रखा था. लड़की के आरोपों के बाद जयपुर और दिल्ली पुलिस जांच कर रही है.
खुद को बताता था मन्नत वाला बाबा
रनजीश ग्रोवर खुद को मन्नत वाला बाबा कहता था. कोई भी मन्नत पूरी करने का झांसा दिया करता था. व्यापार ठप रहने से परेशान लोगों को मालामाल करने का दावा करता था. महिलाओं से खुद को भगवान का रूप बताता था. कुंवारी लड़कियों से खुद की पूजा करवाता था. उसके इस गोरखधंधे को एक लड़की संभालती है. वो बाबा के पास दूसरी लड़कियों को मन्नत वाली पूजा करने के बहाने भेजती थी. उसके लिए काम करने वाली लड़की के साथ 5 अन्य लड़कियां भी शामिल हैं. बाबा इनको भी घुमाने ले जाता था.
ब्लैकमेल करके करता था यौन शोषण
पीड़ित परिवार ने शोरूम का उद्घाटन करने के लिए उसको जयपुर बुलाया था. ढोंगी बाबा जयपुर के एक व्यापारी के घर में रुका और फिर कुंवारी कन्या से सेवा के नाम पर बेटी से रेप किया. उसने लड़की की आपत्तिजनक तस्वीरें भी खींच लीं. लड़की की मां के भी कई आपत्तिजनक फोटो खींच लिए. वो मां और बेटी दोनों को तस्वीरों से ब्लैकमेल करके यौन शोषण करता था. वह ऐसी महिलाओं को टारगेट करता था, जिनके पति या पिता नहीं होते थे. फिलहाल पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है.
मुकेश कुमार / BHASHA