सेक्स सीडी केस: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए संदीप

सेक्स सीडी स्कैंडल से चर्चा में आए दिल्ली के पूर्व मंत्री संदीप कुमार को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इससे पहले उनसे पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही थी. संदीप को एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में एक अश्लील वीडियो में देखा गया. इसके बाद पीड़ित महिला ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया था.

Advertisement
पूर्व मंत्री संदीप कुमार पूर्व मंत्री संदीप कुमार

मुकेश कुमार / रजत सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

सेक्स सीडी स्कैंडल से चर्चा में आए दिल्ली के पूर्व मंत्री संदीप कुमार को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इससे पहले उनसे पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही थी. संदीप को एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में एक अश्लील वीडियो में देखा गया. इसके बाद पीड़ित महिला ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया था.

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान संदीप कुमार सहयोग नहीं कर रहे थे. हालांकि, यह भी दावा किया जा रहा है कि उन्हें यह स्वीकार कर लिया है कि उन्होंने ही इस वीडियो को बनाया था. इसके साथ ही उनके सहयोगी प्रवीण और महीपाल के खिलाफ भी पुलिस को जांच में अभी तक कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है.

सोशल साइट को भेजा नोटिस
पुलिस ने संदीप के कब्जे से कुछ डिजीटल डिवाइस बरामद किए हैं. जिनमें उनका मोबाइल फोन भी शामिल हैं. सभी डिवाइस की जांच की जा रही है. हालांकि पुलिस को अभी तक वह गैजेट नहीं मिला है, जिससे सेक्स वीडियो शूट किया गया था. पुलिस ने सेक्स वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सोशल साइट को नोटिस भी भेजा है.

आरोप लगने पर किया सरेंडर
बताते चलें कि सेक्स सीडी में दिल्ली सरकार के बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार के साथ दिख रही महिला ने थाने पहुंचकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद खुद को चौतरफा घिरते देख संदीप कुमार ने बाहरी दिल्ली के DCP कार्यालय में पहुंचकर सरेंडर कर दिया था. महिला का आरोप था कि उसे नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसके साथ रेप किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement