यूपी के हाथरस में पुलिस ने शहर में अलग-अलग जगहों पर जान है तो जहान हैं के पोस्टर लगाए हैं. पोस्टरों के जरिए लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जागरुक किया जा रहा है. पुलिस और इंडियन रोटी बैंक के सदस्यों ने घूम-घूमकर पूरे शहर में पोस्टर लगाएं और लोगों को कोविड 19 से जुड़ीं सावधानियां बरतने के लिए जागरुक किया. देखें ये रिपोर्ट.
In the wake of coronavirus, Hathras police in UP is putting Jaan hai toh Jahan hai posters, across the city. With the help of the posters, UP Police is spreading awareness on Covid-19. Watch the video.