कोरोना वायरस के खिलाफ सारा देश जंग लड़ रहा है. देश में 21 दिन का लॉकडाउन जारी है जिसके पूरा होने में अब बस 2 दिन का समय बचा है. लॉकडाउन के कारण सभी अपने घरों में बंद हैं. ऐसे में पीएम केअर्स फंड के लिए 18 गायक संगीत के मंच 'संगीत सेतु' पर एक साथ आए हैं जिसे आजतक भी सोपर्ट कर रहा है. संगीत सेतु का आज तीसरे दिन का कार्यक्रम है जो आखिरी भी है. आज के कार्यक्रम में आशा भोसले, उदित नारायण समेत कई दिग्गजों ने सुरों का जादू बिखेरा. वहीं अक्षय कुमार इसके होस्ट बने. देखें वीडियो.