कोरोना का ये नया वैरिएंट 'ओमीक्रोन' देश के 5 से भी ज्यादा राज्यों में दस्तक दे चुका है. हालांकि हमारी सरकार इस बार बहुत अलर्ट हैं लेकिन इसके साथ हमें भी पहले से ज्यादा अलर्ट रहने की जरुरत है. आजतक से खास बातचीत में डॉक्टर अशोक सेठ ने बताया कि इस नए वैरिएंट में इतनी ज्यादा वैरिएसंस है जो कि डेल्टा में भी नहीं थी. उन्होंने बताया कि इस वायरस में इतनी ज्यादा वैरिएसंस हुई है कि इसने इस बार अपना चेहरा ही बदल दिया है, तो इससे साफ है कि ये वैरिएंट पहले से ज्यादा खतरनाक और तेजी से फैलने वाला है. ऐसे में अब आपको 1 नहीं बल्कि डबल मास्किंग करके रखना है. कैसा है ये नया वैरिएंट? क्या हैं इसके लक्षण और कैसे फैलता है ये? ये सब जानेगें हम इस वीडियो में.
The new variant of Corona 'Omicron' has knocked in more than 5 states of the country. However this time our government is very proactive, but we will have to be more alert than before. According to the Dr. there has been so much variation in this new variant. So its pretty clear that this variant is more dangerous and spreading faster than COVID-19. Watch this video to know about this new variant's symptoms and how does it spread?