दिल्ली में अगर कोई कोरोना के अलावा किसी और रोग से ग्रस्त है तो उसका इलाज दिल्ली में भगवान भरोसे है. आजतक की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम ने दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में नॉन कोविड मरीजों के इलाज का जायजा लिया. सरकारी अस्पताल में तो कुर्सी पर बिठाकर हार्ट पेशेंट का इलाज कर रहे हैं डॉक्टर. निजी अस्पतालों में भी हाल भगवान भरोसे है. जीटीबी अस्पताल में हाल सबसे बुरी दिखा. यहां कई हार्ट पेशेंट को कुर्सी पर बैठा रखा था. मरीज दर्द से कराह रहा है लेकिन अस्पताल में इस मरीज के लिए बेड का इंतजाम नहीं है. देखें वीडियो.