कोरोना के इस नए 'Omicron' से पूरी दुनिया दहशत में है. दुनिया के तमाम देश 'Omicron' से बचने के उपाय में जुट गए हैं. अब तक 38 देशों में 'Omicron' सबसे ज्यादा फैल चुका है. इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि 'Omicron' दुनिया के किन-किन देशों में फैल चुका है. दक्षिण अफ्रीका जहां एक सप्ताह में कोरोना मामले में 408% की वृद्धि हुई है. ब्रिटेन में 'Omicron'वैरिएंट के मामले एक दिन में 53 % तक बढ गए. WHO की मानें तो ये नया वैरिएंट 'Omicron' कोरोना के मुकाबले ज्यादा खतरनाक है और ये उससे 10 गुना ज्यादा रफ्तार से फैल सकता है. दोनों वैक्सीन ले चुके लोग भी 'Omicron'से संक्रमित हो रहे है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
The whole world is in panic due to this new variant 'Omicron'. All the countries of the world have started working to avoid 'Omicron'. So far 'Omicron' has spread in 38 countries. To know in which countries 'Omicron' has spread till now watch this video.