सांगली में कोरोना के बढते केस के बाद टास्क फोर्स में कुछ पूर्व फौजियों को शामिल किया गया. अब ये टीम रोड पर उतरी तो बिना वजह बाहर निकले लोगों को कुछ अलग अंदाज में सजा दी गई. ऐसे लोगों को रोड पर ही नागिन डांस करके दिखाना पड़ा. बिल्कुल शादियों में किये जाने वाले नागिन डांस की तर्ज पर. कई लोगों से पुश अप भी करवाए गए. इस अनूठी सजा के बाद अब ये लोग कोरोना खत्म होने तक ऐसी गलती शायद ही करें. देखें वीडियो.
With people continuing to step out for non-essential activities amidst the corona lockdown, former troopers of task force have come up with unique ways to highlight the importance of staying at home.