लॉकडाउन के इस चरण में राज्य सरकारों को अपने हिसाब से निर्णय लेने की छूट भी दी गई है. गुजरात सरकार ने सूबे को कंटेनमेंट जोन और नॉन कंटेनमेंट जोन के हिसाब से बांटा है. सरकार ने फैसला लिया है कंटेनमेंट जोन में सख्ती पहले की तरह ही लागू रहेगी. गुजरात में वायरस के शिकार लोगों की तादाद अब 11 हजार के आंकड़े को पीछे छोड़ चुकी है. लेकिन इसके बावजूद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने लॉकडाउन में बड़ी ढील देने का फैसला ले लिया. लॉकडाउन 4 में गुजरात को कंटेनमेंट जोन और नॉन कंटेनमेंट जोन के हिसाब से बांटा गया है. सरकार कंटेनमेंट जोन में ज्यादा रियायत देने के मूड में नहीं है, यहां सख्ती पहले की तरह ही जारी रहने वाली है. देखें ये रिपोर्ट.
Gujarat CM Vijay Rupani has announced a slew of relaxations for the state for lockdown 4 beginning today. The state has been largely divided into two segments- Containment and Non-Containment Zones. There is no relaxation in containment zones other than what has been allowed during the lockdown period. Watch the video.