मरकज से निकला कोरोना का जिन्न पूरे देश में इस कदर आतंक फैलाता जा रहा है कि शांति से गुजर बसर कर रहे इलाके भी अब सीलबंदी के अंदर सिसक रहे हैं. राजधानी दिल्ली मरकज के लोगों की वजह से अचानक ही कोरोना का केंद्र बनी ही, तेलंगाना से लेकर महाराष्ट्र और राजस्थान से लेकर यूपी तक कई राज्य इसकी चपेट में आते चले गए. प्रवर्तन निदेशालय ने तबलीगी जमात और मरकज के प्रमुख मौलाना साद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वित्तीय जांच एजेंसी को शक है कि मौलाना साद के संगठन ने विदेश से बड़ी धनराशि हासिल की थी और इसका खुलासा नहीं किया था. मौलाना साद आखिर कहां गायब हो गया इसका अता-पता किसी को नहीं है. पहले उसके क्वारंटीन होने की बात कही जा रही थी लेकिन 14 दिन का वक्त खत्म होने के बाद भी वो गायब है.