देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन है. लेकिन देश के कई इलाकों में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. कहीं जरूरी सामान की खरीदारी के नाम पर लोग कानून तोड़ रहे हैं तो कहीं किसी और बहाने से. रमजान में प्रशासन ने 4 घंटे की छूट दी है. फिर क्या था लोग सोशल डिस्टेंसिंग को भूल बाजार में ऐसे दौड़ पड़े मानों सामान खत्म होने वाला हो. कोरोना के खौफ के बीच ऐसी भीड़ डराने वाली है. मध्य प्रदेश के बैतूल शहर में सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक उड़ाया जा रहा है. सब्जी खरीदने और बेचने के नाम पर लॉकडाउन के नियम सरे आम तोड़े जा रहे हैं. अब पुलिस अधिकारियों लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं. देखें ये रिपोर्ट.