पंजाब में ASI का हाथ काटा, जानें- कौन होते हैं निहंग सिख

जानें निहंग सिख के बारे में, जिन्होंने किया लॉकडाउन का उल्लखंन और काटा पुलिस वाले का हाथ.

Advertisement
पंजाब के बलबेरा गांव में पुलिस अधिकारी (फोटो साभार: ANI) पंजाब के बलबेरा गांव में पुलिस अधिकारी (फोटो साभार: ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:55 PM IST

कोरोना वायरस के मामले भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं लॉकडाउन के दौरान पुलिस दिन-रात देश की सेवा में लगी हुई हैं, लेकिन कुछ लोग नियमों को उल्लंघन कर रहे हैं. नियम तोड़ने वालों में निहंग सिख भी शामिल हो गए हैं. पंजाब के पटियाला में आज निहंग सिखों ने लॉकडाउन तोड़ा और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और एएसआई का हाथ काट दिया. इस घटना के बाद पंजाब पुलिस ने अब नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

यहां पढ़ें : देश में अब तक 1 लाख 86 हजार कोरोना टेस्ट, 4.3% पॉजिटिव

आइए जानते हैं कौन होते हैं निहंग सिख

निहंग सिख अपने साथ हथियार लेकर चलते हैं. दरअसल निहंगों को उनके आक्रामक व्यक्तित्व के लिए जाना जाता है. परंपरागत हथियार रखने वाले सिखों को ही निहंग सिख माना जाता है. अगर इतिहास की बात की जाए तो उन्हें सिखों की सैन्य क्षमताओं और लड़ाइयों में गौरवशाली स्थान दिया गया है. इतिहास में अपने युद्ध कलाओं की वजह से सिखों में निहंगों को काफी सम्मान मिला है.

निहंग सिखों के धर्म चिन्ह आम सिखों की अपेक्षा मजबूत और बड़े होते हैं. जन्म से लेकर जीवन के अंत तक जितने भी जीवन संस्कार होते हैं, सिख धर्म के अनुसार ही उनका प्रेम से निर्वहन करते हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

क्या था मामला

पंजाब के पटियाला में बिना कर्फ्यू पास के मंडी के अंदर जाने से रोकने पर निहंग सिखों ने पुलिसकर्मियों पर तलवारों से हमला कर दिया. इस हमले में उन्होंने पुलिसवालों को जख्मी कर दिया और एक एएसआई का हाथ ही काटकर अलग कर दिया. घटना के बाद निहंग सिख गुरुद्वारे में छिप गए थे, जिसके बाद अब आरोपियों को पकड़ा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement