पश्चिम बंगाल: चुनावी गर्मी के बीच बढ़ रहा कोरोना का भी खतरा, 19 जिलों में हालात गंभीर

कोलकाता में संक्रमण दर 2.09 प्रतिशत से बढ़कर 3.04 प्रतिशत हो गई है.  मंगलवार को राज्य में 404 नए मामले दर्ज किए गए थे जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 5,81,403 हो गए.

Advertisement
पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. (फाइल फोटो) पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST
  • बंगाल के 19 जिलों में हालात गंभीर
  • स्वास्थ विभाग के आंतरिक सर्वे में खुलासा
  • बंगाल में आठ चरणों में होने हैं मतदान

विधानसभा  चुनाव के मुहाने पर खड़े पश्चिम बंगाल में चुनावी गर्मी के साथ कोरोना के मामले भी बढ़ते नजर आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कराए गए एक आंतरिक सर्वे के मुताबिक बंगाल के 19 जिलों में कोरोना से स्थिति गंभीर है और यहां लगातार कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं.

सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक 15 मार्च से 21 मार्च के बीच राज्य में संक्रमण दर 1.35 प्रतिशत से बढ़कर 1.75 प्रतिशत हो गई है. सूत्रों की मानें तो 19 जिले ऐसे हैं जिन्हें रेड मार्क किया गया है. कोलकाता में संक्रमण दर 2.09 प्रतिशत से बढ़कर 3.04 प्रतिशत हो गई है. मंगलवार को राज्य में 404 नए मामले दर्ज किए गए थे जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 5,81,403 हो गए. इतना  ही नहीं राज्य में कोरोना के चलते दो लोगों की मौत भी हुई है जिसके चलते राज्य में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 10,310 हो गई है. पश्चिम बंगाल में मौजूदा समय में 3,656 सक्रिय मामले हैं.

Advertisement

पश्चिम बंगाल में नो प्रोटोकॉल

देश में जहां कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर नए प्रोटोकॉल जारी किए जा रहे हैं, वहीं चुनावी राज्य पश्चि‍म बंगाल में कोरोना नियमों का पालन न करने पर कोई जुर्माना नहीं है. जागरूक लोग मास्क पहन रहे हैं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं, लेकिन ज्यादातर जनता सामान्य जीवन जी रही है. चुनाव के चलते राज्य में बिना किसी प्रोटोकॉल के सियासी रैलियां और जनसभाएं हो रही हैं. राजधानी कोलकाता में 8वीं तक स्कूल बंद हैं. हालांकि, 9 से 12 तक के स्कूल कोरोना नियमों के साथ संचालित किए जा रहे हैं, जबकि कॉलेज बंद हैं. परीक्षाएं ऑनलाइन कराई जा रही हैं. परिवहन सेवाएं बिना किसी प्रोटोकॉल के सामान्य ढंग से चल रही हैं. बाजारों को लेकर भी कोई नए नियम लागू नहीं किए गए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement