गाजियाबाद में 15 हुई हॉटस्पॉट इलाकों की संख्या, 2 नए क्षेत्र कोरोना प्रभावित

गाजियाबाद में कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट वाले इलाके की संख्या बढ़कर 13 से 15 हो गई है. गाजियाबाद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 28 है, जिनमें से 7 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. 21 लोगों का इलाज अब भी चल रहा है.

Advertisement
गाजियाबाद मे कई इलाकों को किया गया है सील (तस्वीर-पीटीआई) गाजियाबाद मे कई इलाकों को किया गया है सील (तस्वीर-पीटीआई)

अनुज मिश्रा

  • गाजियाबाद,
  • 16 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST

  • गाजियाबाद में बढ़ी हॉटस्पॉट इलाकों की संख्या
  • टेस्ट रिपोर्ट आने में हो रही देरी, लोग परेशान

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हॉटस्पॉट इलाकों की संख्या बढ़ा दी गई है. जिले में हॉटस्पॉट इलाके की संख्या 13 से बढ़कर 15 पहुंच चुकी है. गाजियाबाद में बीते 3 दिन से कोरोना वायरस संदिग्धों के सैंपल की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिल पा रही है. अब तक कुल 547 रिपोर्ट आनी बाकी है. बीते 3 दिन से टेस्ट रिपोर्ट न मिलने की वजह से स्वास्थ्य विभाग और कोरोना संदिग्ध मरीजों में तनाव बढ़ रहा हैं. नोएडा टेस्ट लैब से टेस्ट रिपोर्ट नहीं आने से स्वास्थ्य विभाग परेशान है.

Advertisement

वहीं जिले में कोरोना का सही आकलन नहीं हो पा रहा है. पहले दिल्ली के एनसीडीसी टेस्ट लैब टेस्ट सैंपल भेजे जाते थे. अब नोएडा लैब को ये सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. नोएडा लैब की ओर से हो रही देरी से गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग और पीड़ित लोग परेशान हैं.

गाजियाबाद में अब तक कोरोना वायरस के 28 मरीज सामने आए, जिनमें से 7 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. एक्टिव कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 21 है. सभी मरीजों की इलाज जारी है. स्वास्थ्य विभाग का भी कहना है कि रिपोर्ट देरी से आने के कारण इलाज करने में भी अभी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यदि सही समय से रिपोर्ट आ जाए तो मरीजों का इलाज सही ढंग से किया जा सकता है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता का कहना है कि गाजियाबाद में पिछले 3 दिनों में जो भी रिपोर्ट आई है, उनमें कोई भी कोरोना संदिग्ध नहीं पाया गया है. अभी तक कोई नया केस भी सामने नहीं आया है. एक केस मैक्स हॉस्पिटल के चिकित्सक का सामने आया है, जिनका उपचार मैक्स में ही किया जा रहा है.

रिपोर्ट्स मिलने में हो रही देरी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल पहले दिल्ली भेजे जाते थे तो तीसरे दिन ही उसकी रिपोर्ट मिल जाती थी. अब कुछ समय से यह सैंपल नोएडा भेजे जा रहे हैं. अभी 547 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. उन्होंने कहा किसी कारणवश यहां से रिपोर्ट आने में देरी हो रही है. यदि समय पर रिपोर्ट आ जाए तो मरीजों का इलाज करने में आसानी होगी.

15 हुई हॉटस्पॉट इलाकों की संख्या

यूपी सरकार को रिपोर्ट मिलने में हो रही देरी की सूचना गाजियाबाद प्रशासन ने दे दी है. जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय का कहना है कि जिले में हॉटस्पॉट इलाके की संख्या बढ़ाई गई है. यह संख्या 13 से बढ़कर 15 हो गई है. शुरुआत में चिन्हित किए गए 13 हॉटस्पॉट के अलावा कवि नगर थाना इलाके की स्कारडी ग्रीन सोसायटी, जहां डासना सीएससी के संक्रमित हुए डॉक्टर रहते थे, इसे भी हॉटस्पॉट एरिया में चिन्हित किया गया है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इंदिरापुरम में भी इलाका हॉटस्पॉट में सील

वही इंदिरापुरम के ज्ञान खण्ड 1 इलाके को भी हॉटस्पॉट में तब्दील कर सील किया गया है. यहां मैक्स अस्पताल में कार्यरत एक डॉक्टर रहते थे जिन्हें कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद दिल्ली के मैक्स साकेत अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

यह भी पढ़ें: कोरोना पर बोला ICMR- 24 लोगों के टेस्ट में एक केस निकल रहा पॉजिटिव

500 रिपोर्ट्स हैं पेंडिंग

500 से ज्यादा पेंडिंग टेस्ट रिपोर्ट न आने के बारे में केंद्रीय राज्य परिवहन मंत्री और गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह के द्वारा भी यह स्वीकार किया गया है. संसाधनों की वास्तव में कमी है लेकिन उन्होंने कहा कि अभी जो भी कमी दिखाई दे रही है, उसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. जनरल वीके सिंह ने कहा कि नोएडा में एक साथ ज्यादा लोड होने के कारण यहां की रिपोर्ट आने में थोड़ी देरी हो रही है. जल्द ही इसका समाधान निकाला जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement