UP के 377 धर्मगुरुओं के साथ योगी का संवाद, कोरोना से मिलकर लड़ने की अपील

धर्मगुरुओं के साथ मीटिंग में लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से हटाने को लेकर चर्चा हुई है. सीएम योगी ने दो दिन पहले भी विधायको के साथ मीटिंग मे कहा था कि लॉकडाउन के चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा. आज भी सीएम योगी ने धर्मगुरुओं के साथ वीडियों कांफ्रेस में कहा कि धर्म गुरु अपने शहर के लोगों को समझाएं कि लॉकडाउन हटने का मतलब ये नही कि सब कुछ सामान्य हो गया है.

Advertisement
सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो- पीटीआई) सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो- पीटीआई)

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 05 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

  • 377 धर्मगुरुओं के साथ सीएम योगी का संवाद
  • राज्य में लॉकडाउन खोलने पर हुई चर्चा
  • यूपी में तबलीगी जमात के 138 लोग कोरोना संक्रमित

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना के खिलाफ जंग में धर्मगुरुओं का सहयोग ले रहे हैं. इस सिलसिले में सीएम योगी ने राज्य के 377 धर्मगुरुओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया. उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार कोई सीएम प्रदेश के सभी जिलों के धर्मगुरुओं से एकसाथ बातचीत की है. इसका मकसद कोरोना के खिलाफ जंग में धर्मगुरुओं के प्रभाव का इस्तेमाल करना है.

Advertisement

चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन हटाने पर चर्चा

धर्मगुरुओं के साथ मीटिंग में लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से हटाने को लेकर चर्चा हुई है. सीएम योगी ने दो दिन पहले भी विधायको के साथ मीटिंग मे कहा था कि लॉकडाउन के चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा. आज भी सीएम योगी ने धर्मगुरुओं के साथ वीडियों कांफ्रेस में कहा कि धर्म गुरु अपने शहर के लोगों को समझाएं कि लॉकडाउन हटने का मतलब ये नही कि सब कुछ सामान्य हो गया है. एहतियात आगे भी रखना होगा.

आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के सभी सांसदों से बात की. इस दौरान सीएम कम्युनिटी किचन और राशन वितरण की समीक्षा की.

प्रयागराज के मृतक को मुआवजा

मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में मृतक के परिजनों के लिए पांच लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया. सीएम ने हत्या के आरोपी के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

9015 लोगों पर एफआईआर

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि राज्य में अबतक 9015 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. इसके अलावा 2 लाख 95 हजार लोग निषिद्ध किए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक करोड़ से अधिक वाहन चेक किए गए हैं.

जेल से छोड़े गए 10732 लोग

रिपोर्ट के मुताबिक मीटिंग में इस बात पर चर्चा की गई कि लॉकडाउन कैसे और मजबूती से लागू किया जाए. प्रदेश में करीब साढ़े पांच लाख से अधिक लोग होम क्वारनटीन किए गए हैं. सीएम ने प्रदेश के सभी जिलों में चिकित्सा व्यवस्था पर बात की. जानकारी के मुताबिक यूपी में जेल से अब तक 10732 लोगों को छोड़ा गया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

तबलीगी जमात मामले में बड़ी कार्रवाई

यूपी में तबलीगी जमात में शामिल 1499 लोगों को चिन्हित कर लिया गया है. इस मामले में 1205 लोगों को क्वारनटीन किया गया है. इसके चलते उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में सम्पूर्ण लॉक डाउन किया जा रहा है. यूपी में तबलीगी जमात के 138 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

राज्य में पिछले 24 घंटो में 10 लाख से अधिक फूड पैकेट बांटे गए हैं. प्रदेश भर से आने वाली हर तरह की शिकायत पर मदद पहुंचाई जा रही है. देशभर में सबसे ज्यादा मदद यूपी की मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के जरिए की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement