राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,323 हो गई है. कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 1,035 है. कोविड-19 महामारी तेजी से राज्य में पांव पसार रहा है, जिसकी चपेट में चेन्नई सबसे ज्यादा आया है.
इस बात की जानकारी चेन्नई कॉरपोरेशन कमिश्नर जी प्रकाश ने दी है. तमिलनाडु सरकार ने मेडिकल विशेषज्ञों की एक टीम गठित की है जिसमें कहा गया है कि लॉकडाउन हटाने की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से पूरी होगी. लगातार बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को देखकर फिलहाल लॉकडाउन बढ़ाया भी जा सकता है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
चेन्नई में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन हटाया जाएगा. जिले में हर जगह महामारी की स्थिति अलग-अलग है. राज्य सरकार लोगों को सलाह दे रही है कि सोशल डिस्टेंसिंग नॉर्म्स को लोग फॉलो करें और पर्सनल हाइजीन का ख्याल भी रखें. बार-बार हाथों की सफाई का ख्याल रखें. राज्य सरकार लोगों से सामूहिक स्थल पर न जुटने की अपील कर रही है. संक्रमण के लक्षण न दिखने की वजह से स्थिति ज्यादा खराब हो सकती है.
2,323 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित
तमिलनाडु सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक तमिलनाडु में अब तक 1,19,748 सैंपल कलेक्ट किए गए हैं. कोविड-19 की टेस्टिंग 34 सरकारी और 11 प्राइवेट लैब में कराई जा रही है. 2,323 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं 1,15,176 लोगों का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. वहीं 1,664 सैंपल की रिपोर्ट अब तक सामने नहीं आई है. 9,030 सैंपल रिपीट हुए हैं. 1,258 लोग डिस्चार्ज हो गए हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
54.15 फीसदी मरीज हुए ठीक
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 54.15 फीसदी मामलों में पेशेंट ठीक हो गए हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए गए हैं. गुरुवार को भी 58 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं. राज्य में केवल एक ग्रीन जोन जिला है, वहीं 10 जिले ऐसे हैं, जिन्हें ऑरेंज जोन घोषित किया गया है, वहीं राज्य के 26 जिले ऐसे हैं, जहां रेड जोन बनाया गया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
142 बच्चे कोरोना प्रभावित
राज्य में 142 बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. बच्चों की उम्र एक वर्ष से 12 वर्ष के बीच की है. संक्रमित मरीजों में 67 फीसदी पुरुष 75 फीसदी महिलाएं हैं.
अक्षया नाथ / शालिनी मारिया लोबो