24 घंटे में BSF में कोरोना के 18 नए केस, अब तक 276 जवान संक्रमित

सीमा सुरक्षा बल के जवान लगातार कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में बीएसएफ के 18 जवान कोरोना संक्रमित हुए हैं. संक्रमितों की संख्या बढ़कर 276 तक पहुंच गई है.

Advertisement
कोविड-19 महामारी की चपेट में आ रहे हैं बीएसएफ के जवान (तस्वीर-PTI) कोविड-19 महामारी की चपेट में आ रहे हैं बीएसएफ के जवान (तस्वीर-PTI)

कमलजीत संधू

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

  • BSF में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के केस
  • 276 जवान हो चुके हैं कोरोना संक्रमित
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ग्राउंड पर तैनाती होने की वजह से लगातार सुरक्षाबलों के जावन कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से बीएसएफ के 18 जवान कोरोना संक्रमित हुए हैं.

संक्रमित जवानों में 16 जवान त्रिपुरा में तैनात हैं, वहीं 2 जवानों की तैनाती दिल्ली में है. बीएसएफ के कुल 276 जवान कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों ने सुरक्षाबलों की भी चिंता बढ़ा दी है.

Advertisement

जवानों के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है, उन्हें क्वारनटीन किया जा रहा है. जवानों पर मेडिकल टीम नजर रख रही है. संक्रमित जवानों की हालत अभी स्थिर है. जवानों का इलाज चल रहा है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

CRPF के 236 जवान कोरोना संक्रमित

सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स(सीआरपीएफ) के कुल 236 जवान अब तक कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 233 हो गई है. 2 जवान संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. 1 जवान की मौत हो गई है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

ITBP के 156 जवान कोरोना संक्रमित

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस(आईटीबीपी) के 56 जवान बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं. संक्रमितों की संख्या बढ़कर 156 हो गई है. सभी संक्रमित जवानों की तैनाती दिल्ली में ही हुई थी.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement