संक्रमित जवानों में 16 जवान त्रिपुरा में तैनात हैं, वहीं 2 जवानों की तैनाती दिल्ली में है. बीएसएफ के कुल 276 जवान कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों ने सुरक्षाबलों की भी चिंता बढ़ा दी है.
जवानों के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है, उन्हें क्वारनटीन किया जा रहा है. जवानों पर मेडिकल टीम नजर रख रही है. संक्रमित जवानों की हालत अभी स्थिर है. जवानों का इलाज चल रहा है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
CRPF के 236 जवान कोरोना संक्रमित
सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स(सीआरपीएफ) के कुल 236 जवान अब तक कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 233 हो गई है. 2 जवान संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. 1 जवान की मौत हो गई है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
ITBP के 156 जवान कोरोना संक्रमित
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस(आईटीबीपी) के 56 जवान बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं. संक्रमितों की संख्या बढ़कर 156 हो गई है. सभी संक्रमित जवानों की तैनाती दिल्ली में ही हुई थी.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
कमलजीत संधू