राजस्थानः कोरोना से पीड़ित इटैलियन टूरिस्ट की हार्ट अटैक से मौत

भारत में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 4 की मौत हो चुकी है. पिछले महीने भारत आए इटली के एक बुजुर्ग पर्यटक की आज शुक्रवार को मौत हो गई, वह भी कोरोना से पीड़ित थे, लेकिन उनकी मौत इस वायरस के कारण नहीं बल्कि हॉर्ट अटैक की वजह से हुई है.

Advertisement
कोरोना वायरस से भारत में अब तक 4 लोग मर चुके हैं (फाइल-PTI) कोरोना वायरस से भारत में अब तक 4 लोग मर चुके हैं (फाइल-PTI)

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 20 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

  • पिछले महीने इटली से भारत आए थे
  • टेस्ट में कोरोना से ग्रसित पाए गए
  • बाद में पत्नी भी पॉजिटिव पाई गईं

राजस्थान में कोरोना वायरस के पहले पॉजिटिव मरीज 69 साल के इटैलियन टूरिस्ट की आज शुक्रवार को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में मौत हो गई. लेकिन उनकी मौत की वजह कोरोना वायरस नहीं है. डॉक्टरों के अनुसार उनकी मौत हॉर्ट अटैक की वजह से हुई.

Advertisement

इटैलियन टूरिस्ट के निधन पर सवाई मानसिंह अस्पताल की ओर से कहा गया है कि इटैलियन टूरिस्ट की मौत हॉर्ट अटैक की वजह से हुई है न कि कोरोना वायरस की वजह से. अस्पताल ने यह भी बताया कि सवाई मानसिंह अस्पताल जहां उन्हें आइसोलेशन में रखा गया था, से पहले ही डिस्चार्ज कर दिया गया था. उनका निधन एक निजी अस्पताल (फोर्टिस अस्पताल) में हुआ.

वह 29 फरवरी को इटली से मंडावा, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर और जैसलमेर होते हुए जयपुर पहुंचे थे. बाद में इस टूरिस्ट की पहचान कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज के रूप में हुई थी. इसके बाद उसकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव निकली थी. 1 सप्ताह बाद दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी.

इटैलियन टूरिस्ट की पत्नी को तो सवाई मानसिंह अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से हटाकर राजस्थान हेल्थ यूनिवर्सिटी के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था मगर इनकी हालत खराब हो गई थी और वह वेंटीलेटर पर थे.

Advertisement

पहले ही कई बीमारियों से ग्रसित थे

टूरिस्ट का इटली में ही पहले ही किडनी ट्रांसप्लांट हो चुका था. इनका इलाज कर रहे डॉक्टर सुधीर भंडारी का कहना है कि वह ठीक हो रहे थे मगर उनकी किडनी और लंग्स में इंफेक्शन हो चुका था. डायबटीज और किडनी की बीमारी से ग्रसित थे. हमने उन्हें बचाने की कोशिश की मगर कई बीमारियों की वजह से बचा नहीं पाए.

इसे भी पढ़ें--- कोरोना के लखनऊ में 4 नए केस, देश में मरीजों की कुल संख्या हुई 209

इसे भी पढ़ें--- स्पेन से दिल्ली आया कपल, कैब से पहुंचा जयपुर, निकले कोरोना पॉजिटिव

गौरतलब है कि इटैलियन टूरिस्ट की पत्नी और दुबई से आए व्यक्ति के ऊपर एचआईवी के द्वितीय चरण के कुछ ड्रग्स और स्वाइन फ्लू के टेमीफ्लू और मलेरिया के क्लोरीन दवा का इस्तेमाल किया गया था. तीनों के रिपोर्ट निगेटिव आए थे. दो को आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन इस टूरिस्ट का इलाज चल रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement