कोरोना वायरस के कारण दुनिया में कोहराम मचा हुआ है. रोजाना कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए प्रार्थना की है.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस आम सर्दी-जुकाम से कितना अलग? ये होते हैं लक्षण
पोप फ्रांसिस ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए भगवान से गुहार लगाई है. साथ ही उन्होंने लोगों से क्वारंटाइन होने के लिए भी कहा है ताकि लोग अपने परिवार वालों से जुड़े रह सकें. पोप पिछले कुछ दिनों से वेटिकन में हैं. पोप पिछले महीन से खुद सर्दी-जुकाम से जुझ रहे हैं. हालांकि कुछ दिनों पहले पोप फ्रांसिस का भी कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से बचाव है जरूरी, इस एक आदत से रहें बिल्कुल दूर
उन्होंने इतालवी राजधानी रोम के दो चर्चों में कोरोना से पीड़ितों के लिए प्रार्थना करने के लिए रविवार दोपहर को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को दरकिनार किया. चीन के बाद इटली में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले देखने को मिले हैं. वहीं इटली में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई. लेकिन फिर भी पोप फ्रांसिस ने चर्च में प्रार्थना की.
यह भी पढ़ें: Corona Virus: बचने के लिए आज ही डाइट में शामिल करें 7 चीज
यह भी पढ़ें: कोरोना से निपटने की तैयारी, देश भर में 57 सेंटर पर दे सकते हैं सैंपल, देखें लिस्ट
साथ ही पोप ने कहा, 'हमें अपने आसपास के लोगों, परिवार, दोस्तों के प्रति छोटी चीजों की ठोस प्रकृति को फिर से खोज लेना चाहिए. इनमें स्नेह, करुणा शामिल है.' कोरोना वायरस के कारण कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी. इसको लेकर पोप ने कहा, 'मैं हर किसी को उन लोगों के करीब रहने के लिए कहता हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है, हर संभव तरीके से उनके करीब रहें.'
यह भी पढ़ें: क्या नॉनवेज खाने से फैलता है कोरोना, AIIMS के डायरेक्टर ने बताईं ये बातें
इटली में कोरोना से हाहाकार
चीन से फैले कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर इटली में दिख रहा है. पिछले 24 घंटे में इटली में 368 लोगों की मौत हुई है. इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 2503 तक पहुंच गया है. इसके साथ ही 3,526 नए कन्फर्म केस सामने आए और कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 31506 हो गई है.
aajtak.in