केरल: पद्मनाभ स्वामी मंदिर नहीं खुला, 30 जून तक श्रद्धालुओं को दर्शन की इजाजत नहीं

केंद्र की गाइडलाइन के बाद मंदिर प्रशासन और राज्य सरकार ने 8 जून को मंदिर खोलने पर विचार किया था. इसके लिए मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने को कहा था. लेकिन ऐन मौके पर अब मंदिर को 30 जून तक बंद रखने का ही फैसला किया गया है.

Advertisement
श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर (फाइल फोटो) श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर (फाइल फोटो)

गोपी उन्नीथन

  • तिरुवनंतपुरम,
  • 08 जून 2020,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

  • 30 जून तक बंद रहेगा पद्मनाभ मंदिर
  • श्रद्धालुओं को दर्शन की इजाजत नहीं
केरल के प्रसिद्ध श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर में दर्शन की आस लगाए श्रद्धालुओं को निराशा हाथ लगी है. इस मंदिर को सोमवार से खुलना था, लेकिन मंदिर प्रशासन ने राज्य में कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंदिर को न खोलने का फैसला लिया है.

नहीं खुला पद्मनाभ मंदिर

हालांकि केंद्र की गाइडलाइन के बाद मंदिर प्रशासन और राज्य सरकार ने 8 जून को मंदिर खोलने पर विचार किया था. इसके लिए मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने को कहा था. लेकिन ऐन मौके पर अब मंदिर को 30 जून तक बंद रखने का ही फैसला किया गया है.

Advertisement

मंदिर में भक्तों के प्रवेश पर अब महीने के आखिरी में फैसला लिया जाएगा.

ढाई महीने बाद खुला वेंकटेश्वर मंदिर

वहीं भारत का प्रसिद्ध श्री वेंकटेश्वर मंदिर करीब ढाई महीने बाद सोमवार को फिर से खुल गया. प्रशासन ने नए दिशानिर्देशों के साथ मंदिर को खोलने की इजाजत दी है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

मंदिर प्रबंधन ने कहा कि मंदिर के फिर से खुलने के बाद शुरुआती दो-ढाई घंटे में करीब 1,200 लोगों ने भगवान के 'दर्शन' किए.

सिर्फ मंदिर के कर्मचारियों को प्रवेश की अनुमति

इस मंदिर को सोमवार सुबह छह बजे दर्शन के लिए खोल दिया गया, लेकिन दो दिनों तक सिर्फ तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्य ही भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन कर सकेंगे. आम लोगों का प्रवेश दो दिनों तक प्रतिबंधित रहेगा.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

तीसरे दिन तिरुमाला में स्थानीय भक्तों को 'दर्शन' की अनुमति होगी. मंदिर 11 जून को सभी भक्तों के 'दर्शन' के लिए खुल जाएगा. मंदिर में प्रतिदिन अधिकतम 6,000 श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति होगी.

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से 15 से 20 मार्च के बीच ही देश के कई मंदिरों को बंद कर दिया गया था, ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा न हो. अब अनलॉक-1 के तहत सरकार देश के धार्मिक स्थलों को धीरे-धीरे खोल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement