नेपाली पीएम का दावा, भारत से आए कोरोना के 85 फीसदी मरीज

ओली ने कहा कि भारत से लोगों की आवाजाही के साथ ही नेपाल में सिर्फ एक महीने में कोरोनो वायरस के मामलों की संख्या दोगुनी हो गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (AP) सांकेतिक तस्वीर (AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:53 PM IST

  • दुनिया में कोरोना वायरस का कहर
  • नेपाल में 4000 से ज्यादा कोरोना मरीज

दुनिया में कोरोना वायरस के कारण कोहराम मचा हुआ है. कोरोना के कहर के बीच भारत और नेपाल के बीच तनाव की स्थिति भी देखी गई है. इस बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का कहना है कि नेपाल में 85 फीसदी कोरोना पॉजिटिव मरीज वो हैं जो भारत से वापस आए हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने संसद में दावा किया कि नेपाल में कोरोनो वायरस के 85 फीसदी पॉजिटिव मरीज भारत से लौटे हैं. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली का दावा ऐसे समय में आया है, जब दोनों देशों की सीमा को लेकर तनाव के हालात बने हुए हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

ओली ने कहा कि भारत से लोगों की आवाजाही के साथ ही नेपाल में सिर्फ एक महीने में कोरोनो वायरस के मामलों की संख्या दोगुनी हो गई. उन्होंने बताया कि अप्रैल-मई में केवल 7400 नेपाली भारत से आए. हालांकि, मई-जून में 2,22,000 लोग भारत से लौटे. अब हर दिन सात-आठ हजार लोग भारत से वापस आ रहे हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement

ओली ने कहा कि कई लोग भरी हुई ट्रेनों और बसों में भारत से लौटे हैं और उनमें से कई लोग अपनी यात्रा के दौरान वायरस के संपर्क में आए होंगे. ओली ने बताया कि दूसरे देशों में 14454 नेपाल के नागरिक कोरोना पाॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 13 अन्य देशों में कुल 127 नेपाली नागरिकों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: नेपाल के प्रधानमंत्री बोले- लिपुलेख की जमीन हमारी, इसे लौटाए भारत सरकार

नेपाल में कितने कोरोना मरीज?

दरअसल, नेपाल में चार हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. नेपाल में बुधवार को 279 नए कोरोना वायरस के मरीज सामने आए. इसके साथ ही नेपाल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4364 हो गई. वहीं 15 लोगों की कोरोना के कारण मौत भी हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement