'बस नहीं है, हम पैदल ही चले जाएंगे', गाजीपुर बॉर्डर पर जुटी मजदूरों की भीड़

लॉकडाउन 4 की शुरुआत के साथ ही एक बार फिर मजदूरों को अपने घर जाने की उम्मीदें बंधी हैं. दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर सोमवार को सैकड़ों मजदूरों का हुजूम दिखा.

Advertisement
अभी भी पैदल जाने को मजबूर हैं मजदूर (पीटीआई) अभी भी पैदल जाने को मजबूर हैं मजदूर (पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST

  • दिल्ली-गाज़ीपुर बॉर्डर पर जुटे सैकड़ों मजदूर
  • बसों में घर जाने का इंतजार कर रहे मजदूर

देश में लागू लॉकडाउन का आज से चौथा चरण शुरू हो गया है और इसी के साथ अलग-अलग इलाकों में कुछ छूट मिलनी भी शुरू हो गई है. लेकिन, बीते कई दिनों से जो एक तस्वीर नहीं बदली है वो है हजारों मज़दूरों का सड़क पर चलना. सोमवार को भी दिल्ली-गाज़ीपुर बॉर्डर पर बड़ी संख्या में बस की इंतज़ार में मज़दूर यहां खड़े रहे.

Advertisement

सोमवार सुबह बड़ी संख्या में मज़दूर बॉर्डर पर पहुंचे और अपने घर जाने की आस लगाए हुए थे. उन्हें उम्मीद थी कि यहां पर कोई बस आएगी, जो गांव तक ले जाएगी.

यहां भीड़ में मौजूद एक मज़दूर ने कहा, ‘..मुझे हरदोई जाना है, हम यहां सुबह 6 बजे से बैठे हैं. अगर यहां पर बसें नहीं हैं, तो हमें बता दें हम खुद ही पैदल घर चले जाएंगे’.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

आपको बता दें कि सोमवार से शुरू हुए लॉकडाउन 4.0 के मुताबिक, एक राज्य से दूसरे राज्यों में वाहन, बसें चलाने की मंजूरी हो गई है. हालांकि, इसके लिए दोनों राज्यों में सहमति होना जरूरी है.

वहीं अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो राज्य सरकार की ओर से किसी भी तरह पैदल आ रहे मजदूरों के प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है. प्रदेश सरकार का कहना है कि जो मज़दूर राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही ट्रेन या बस से आएंगे, उन्हें ही प्रवेश दिया जाएगा.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इसके अलावा जो मज़दूर ट्रकों में आ रहे हैं, उन्हें भी यूपी में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. बीते दिनों ओरैया में हुए सड़क हादसे के बाद उत्तर प्रदेश की सरकार ने ये फैसला लिया था. हालांकि, इसके बाद प्रदेश के बॉर्डर इलाकों में बसों को तैनात किया गया था ताकि मज़दूरों को उनके स्थान पर पहुंचाया जा सके. हालांकि, अभी भी बड़ी संख्या में मज़दूर पैदल आने को मजबूर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement