टिकटॉक पर उड़ाया था मास्क पहनने का मजाक, कोरोना पॉजिटिव निकला युवक

मध्य प्रदेश में एक टिकटॉक यूजर को मास्क का मजाक उड़ाना महंगा पड़ गया. सागर जिले के एक युवक ने टिकटॉक वीडियो में मास्क पहनने से इनकार किया था, अब शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. युवक की हालत स्थिर है.

Advertisement
देश में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस संक्रमण के मामले (तस्वीर-पीटीआई) देश में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस संक्रमण के मामले (तस्वीर-पीटीआई)

aajtak.in

  • भोपाल,
  • 12 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST

  • कोरोना पर शख्स लगातार बना रहा था वीडियो
  • अस्पताल प्रशासन ने कस्टडी में लिया फोन

देश में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी है. सोशल मीडिया पर भी कोरोना को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. ऐसे ही मध्य प्रदेश में रहने वाले एक टिकटॉक यूजर ने कोरोना से बचने के मास्क के इस्तेमाल पर तंज कसा था. सोशल मीडिया पर युवक का वीडियो वायरल हो गया था. अब जांच के बाद युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है. यह मामला मध्य प्रदेश के सागर जिले का है.

Advertisement

अधिकारियों ने अस्पताल जाकर उसका मोबाइल फोन सीज कर लिया. आइसोलेशन में होने के बाद भी युवक टिकटॉक पर वीडियो अपलोड कर रहा था. कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद भी युवक लगातार वीडियो बना रहा था. सागर के सरकारी बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर जीएस पटेल ने जानकारी दी कि युवक की हालत स्थिर है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

जब देश में कोरोना वायरस ने तेजी से दस्तक दे रहा था उस वक्त युवक ने एक बाइक पर बैठकर वीडियो शूट किया था. जब किसी ने उससे कहा कि मास्क लगा लो, तो उसने मास्क पहनने से इनकार कर दिया और कहा इस कपड़े के टुकड़े पर क्या भरोसा रखना, रखना है तो उस ऊपर वाले (ईश्वर) पर रखो.

एक वीडियो के दूसरे हिस्से में शख्स मास्क को हवा में फेंकता दिख रहा है और बैकग्राउंड में रॉकस्टार फिल्म का गाना चल रहा है. कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनना बेहद जरूरी है, इसके लिए कई राज्यों में आदेश भी जारी किया गया है.

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई से डॉक्टर जीएस पटेल ने कहा कि शख्स सरकारी अस्पताल में कफ और बुखार की शिकायत लेकर आया था. जब कोरोना टेस्ट किया गया तो वह पॉजिटिव पाया गया. उसे शुक्रवार को एडमिट किया गया था.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

सागर जिले से संक्रमण का यह पहला मामला है. अधिकारियों का कहना है कि उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी आइसोलेशन वार्ड से इस शख्स ने टिकटॉक पर वीडियो शेयर किया.

इस वीडियो में अब युवक मास्क लगाने की वकालत करता दिख रहा है. वीडियो में उसने लोगों से अपील की है कि लोग उसके लिए दुआ करें.

अस्पताल प्रशासन ने युवक का मोबाइल जब्त कर लिया है. शिकायत मिली थी कि युवक वीडियो बना रहा है और सोशल मीडिया पर उसे शेयर कर रहा है. इसलिए प्रशासन ने फोन को अपने कस्टडी में रख लिया है. जैसे ही शख्स ने मास्क का मजाक उड़ाया, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया और लोग युवक की खिंचाई करने लगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement