सामूहिक नमाज की इजाजत नहीं
सरकार ने नमाज के लिए एक जगह भीड़ के जमा होने पर रोक लगा दी है. बकरीद पर नमाज अदा करने के लिए लोग एक जगह जमा नहीं हो सकेंगे. राज्य सरकार ने कहा है कि नमाज पढ़ने के दौरान लोग मास्क जरूर लगाएं. इसके अलावा इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी अनिवार्य होगा. वरिष्ठ नागरिकों को घरों से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
गले मिलने और हाथ मिलाने से करें परहेज
सरकार ने सलाह दी है कि नमाज पढ़ने के बाद पारंपरिक रूप से गले मिलने और हाथ मिलाने की परंपरा से परहेज किया जाना चाहिए. बता दें कि कोरोना वायरस पीड़ित व्यक्ति के सीधे संपर्क में आने से ही फैलता है. इसलिए राज्य सरकार ने कहा है कि लोग एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखें.
थर्मल स्कैनिंग की होगी व्यवस्था
इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से बकरीद के दौरान घर से बाहर निकलने वाले व्यक्तियों के तापमान जांचने के लिए थर्मल स्कैनिंग की जाएगी.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
बता दें कि कर्नाटक में अबतक कोरोना वायरस की चपेट में 90942 लोग आ चुके हैं. यहां पर अबतक 1796 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 55396 है, जबकि 33750 लोग ठीक हो चुके हैं.
नागार्जुन