इंदौर: कोरोना वायरस से डॉक्टर की मौत, मरने वालों का आंकड़ा 22 तक पहुंचा

खराब सेहत को देखते हुए डॉ. शत्रुधन पंजवानी को सबसे पहले इंदौर के गोकुलदास हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर ट्विट करते हुए डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी को श्रद्धांजलि दी है.

Advertisement
डॉ. शत्रुधन पंजवानी (फाइल फोटो) डॉ. शत्रुधन पंजवानी (फाइल फोटो)

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर,
  • 09 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

  • गुरुवार सुबह हुई डॉ. शत्रुधन पंजवानी की मृत्यु
  • डॉ. शत्रुधन पंजवानी अरविंदों हॉस्पिटल में थे भर्ती

कोरोना संक्रमण की चपेट में आए एक डॉक्टर ने दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिया ने बताया कि डॉ. शत्रुधन पंजवानी पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. उसके बाद से उनका लगातार इलाज चल रहा था.

बताया जा रहा है कि खराब सेहत को देखते हुए उन्हें सबसे पहले इंदौर के गोकुलदास हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उसके बाद भी उनकी हालत में सुधार न होने की वजह से सीएचएल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. लेकिन फिर भी कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बाद उन्हें अरविंदों हॉस्पिटल में शिफ्ट किया था, लेकिन आज सुबह उनकी मृत्यु हो गई.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इस तरह इंदौर में अभी तक मरने वालों की संख्या 22 तक पहुंच गई हैं. डॉ. पंचवानी इंदौर के रूपराम नगर में रहते थे और अपना प्राइवेट क्लिनिक चलाते थे. वो फिजिशियन डॉक्टर थे. जानकारी के मुताबिक मरने से पहले डॉक्टर ने अपना एक वीडियो भी जारी किया था जिसमें उन्होंने स्वस्थ होने की बात कही थी.

शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर ट्विट करते हुए डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी को श्रद्धांजलि दी है. उनका कहना है कि दूसरों के अमूल्य जीवन की रक्षा और कोरोना वायरस के विरुद्ध युद्ध लड़ते हुए बलिदान हो जाने वाले डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है.

बता दें, इंदौर में कोरोंना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं तो वहीं अब तक इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 213 हो गई है. साथ ही अब तक 40 नए मरीज सामने आए हैं. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने और भी सख्त कदम उठाने का फैसला किया है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

वहीं, शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमण को छुपाता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement