कांग्रेस MLA इमरान खेड़ावाला ने जीती कोरोना से जंग, प्लाज्मा थेरेपी में करेंगे मदद

गुजरात से कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला ने कोरोना से जंग जीत ली है. उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है. इसके साथ ही इमरान खेड़ावाला ने प्लाज्मा थेरेपी में मदद के लिए भी हाथ आगे बढ़ाया है.

Advertisement
इमरान खेड़ावाला  (फाइल फोटो) इमरान खेड़ावाला (फाइल फोटो)

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 27 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

  • इमरान खेड़ावाला हुए थे कोरोना संक्रमित
  • इलाज के बाद विधायक हो गए हैं ठीक

गुजरात से कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला ने कोरोना से जंग जीत ली है. उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है. इसके साथ ही इमरान खेड़ावाला ने प्लाज्मा थेरेपी में मदद के लिए भी हाथ आगे बढ़ाया है. इस बीच गुजरात में ही कांग्रेस के पार्षद बदरुद्दीन शेख की कोरोना ने जान ले ली. 15 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

Advertisement

पिछले दिनों कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला के संक्रमित होने के बाद हड़कंप मच गया था. इमरान की कोरोना रिपोर्ट आने से पहले वो मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की बैठक में भी शामिल हुए थे, जिसके बाद सीएम विजय रूपाणी को भी एहतियातन टेस्ट कराना पड़ा था. इलाज के बाद अब इमरान खेड़ावाला ने कोरोना को हरा दिया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इस बीच अहमदाबाद के कांग्रेसी पार्षद बदरुद्दीन शेख की कोरोना ने जान ले ली. वो 8 दिनों से अहमदाबाद के एसवीपी अस्पताल में भर्ती थे. 15 अप्रैल को कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दो दिन बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई, फिर उन्हें वेंटिलेटर पर ले जाना पड़ा.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

कांग्रेस नेताओं के बीच बदरू भाई के नाम से जाने जाने वाले बदरुद्दीन शेख कद्दावर नेता थे. वो करीब 40 साल से सियासत में थे. अहमदाबाद के बेहरामपुरा से पार्षद थे. वो अहमदाबाद नगर निगम में विपक्ष के नेता भी रह चुके थे. अहमदाबाद के बेहरामपुरा कोरोना हॉटस्पॉट है. बदरूद्दीन शेख लोगों के बीच काम कर रहे थे, तभी संक्रमित हो गए.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

गुजरात में कोरोना के आंकड़े 3 हजार के पार पहुंच गए, जिनमें 2 हजार से ज्यादा केस अहमदाबाद के ही हैं. 24 घंटे में ही यहां 230 नए मामले आए, जिनमें 178 सिर्फ अहमदाबाद में बढ़े. गुजरात में कोरोना ने अब तक 151 लोगों की जान ले ली. इनमें 104 मौत तो अहमदाबाद में हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement