कोरोना: फ्रांस में मौत का आंकड़ा 29 हजार पार, टॉप 5 प्रभावित देशों में शामिल

फ्रांस में कोरोना वायरस से हुई मौतों का आंकड़ा 29 हजार के पार पहुंच गया है. इसी के साथ अब फ्रांस दुनिया में कोरोना की वजह से हुई मौतों के मामले में टॉप पांच देशों मेें शामिल हो गया है.

Advertisement
फ्रांस में लॉकडाउन में मिल चुकी है ढील (PTI) फ्रांस में लॉकडाउन में मिल चुकी है ढील (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 05 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST
  • फ्रांस में कोरोना की वजह से 29 हजार मौत
  • दुनिया के टॉप पांच प्रभावित देश में शामिल
  • सामने आ चुके हैं 1.5 लाख केस

दुनिया में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. यूरोपीय देशों में इस महामारी ने विकराल रूप दिखाया है, लेकिन अब यहां बीमारी की रफ्तार धीमी हुई है. फ्रांस में कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले 24 घंटों में 44 मरीजों ने दम तोड़ा, जिसके बाद से यहां कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 29 हजार 65 हो गया है.
हेल्थ मिनिस्ट्री ने बयान जारी कर गुरुवार को इस बात की जानकारी दी. इसमें कहा गया है कि हालांकि बुधवार को यही संख्या 81 और मंगलवार को 107 थी. वहीं, नई दैनिक मौतों में केवल अस्पताल में हुई मौतें शामिल हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें
हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा, "नर्सिग होम और मेडिको-सोशल प्रतिष्ठानों में हुई मौतों का आंकड़ा साप्ताहिक आधार पर (अगले) मंगलवार को अपडेट किया जाएगा."
कोविड-19 महामारी से संक्रमित अस्पतालों में भर्ती मरीजों का आंकड़ा भी 413 के साथ घटकर अब 13 हजार 101 हो गया है. इनमें से भी 1 हजार 163 का उपचार इंटेंसिव केयर यूनिट में हो रहा है. इससे एक दिन पहले इसमें भर्ती मरीजों की संख्या 47 थी.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
अमेरिका, ब्रिटेन, इटली और ब्राजील के बाद कोविड-19 के कारण मानव हानि के मामले में फ्रांस अब दुनिया का पांचवां देश है.
पांच सबसे अधिक मौत वाले देश...
•    अमेरिका – 1.10 लाख मौत 
•    यूके – 39 हजार मौत
•    ब्राजील – 34 हजार मौत
•    इटली – 33 हजार मौत
•    फ्रांस – 29 हजार मौत
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
अगर कुल आंकड़े की बात करें तो दुनिया में कोरोना वायरस के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं और अब तक कुल 67 लाख लोग इस वायरस की चपेट में हैं, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 3.93 लाख पार कर गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement