ट्रेन चलाने का तमिलनाडु ने किया विरोध, 31 मई तक रेल-हवाई सफर पर रोक की मांग

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी के साथ बैठक में 31 मई तक रेल सेवा और हवाई सेवा को बंद रखने की वकालत की है.

Advertisement
तमिलनाडु सीएम पलानीस्वामी तमिलनाडु सीएम पलानीस्वामी

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 11 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

  • तमिलनाडु ने रेल परिचालन का किया विरोध
  • 31 तक रेल-हवाई सेवा पर रोक की मांग

देश में लॉकडाउन के बीच 12 मई से रेल सेवा की शुरुआत हो रही है लेकिन तमिलनाडु सरकार ने इसका विरोध किया है. 17 मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन के बाद आगे की योजना के लिए प्रधानमंत्री के साथ सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में तमिलनाडु सरकार ने रेल और हवाई सेवा बहाल नहीं करने का आग्रह किया है.

Advertisement

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी के साथ बैठक में 31 मई तक रेल सेवा और हवाई सेवा को बंद रखने की मांग की है.

इसे पढ़ें: स्पेशल ट्रेन से सफर के लिए घर से क्या लेकर चलें, ये रही पूरी डिटेल

पलानीस्वामी ने मीटिंग के दौरान कहा, चेन्नई में कोरोना पॉजिटिव मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में तमिलनाडु में 31 मई तक रेल सेवा को इजाजत मत दीजिए. उन्होंने कहा कि मैं आपसे निवेदन करता हूं कि राज्य में हवाई सेवा को भी 31 मई तक मंजूरी नहीं दी जाए.

बता दें कि केंद्र सरकार ने पहले ही 12 मई से कुछ चुनिंदा रूटों पर रेल यात्रा को मंजूरी दे दी है, जिसके लिए 11 मई से टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. शुरुआत में रेलवे ने नई दिल्ली स्टेशन से 15 जोड़ी ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है. रेलवे के चयनित रूट में चेन्नई भी शामिल है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: दिल्ली से पटना तक इन 3 स्टेशनों पर रुकेगी स्पेशल ट्रेन, टाइमिंग जारी

ये विशेष रेलगाड़ियां नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से डिब्रूगढ़, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मुंबई सेंट्रल के लिए चलाई जाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement