दिल्ली में बढ़ रहे संक्रमण के बीच पुलिस ने कोरोना वॉरियर्स का बढ़ाया हौसला

इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने कोरोना योद्धाओं को सलाम किया और उनके बीच पहुंच कर पुलिस की पीसीआर वैन और बाइक से साइरन बजाकर उनका धन्यवाद किया.

Advertisement
डॉक्टर्स के हौसले को सलाम करती दिल्ली पुलिस (फाइल फोटो-PTI) डॉक्टर्स के हौसले को सलाम करती दिल्ली पुलिस (फाइल फोटो-PTI)

पुनीत शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

  • साउथ वेस्ट दिल्ली के डीएम दफ्तर में दो कर्मचारी संक्रमित
  • दिल्ली में अब तक 3300 से अधिक कंफर्म केस

साऊथ वेस्ट दिल्ली के डीएम दफ्तर में काम करने वाले सभी 17 लोगों की रिपोर्ट आ गई है. इनमें से 2 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि बाकियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. डीएम दफ्तर में कोरोना का मामला सामने आने के बाद यहां काम करने वाले सभी कर्मचारियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया था.

Advertisement

अब जिन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वे सभी काम पर लौट आए हैं. डीएम दफ्तर को सैनिटाइज किया गया है और काम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है. इस बीच दिल्ली पुलिस की ओर से कोरोना वॉरियर्स के लिए एक नई मुहिम की शुरुआत की गई है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इस मुश्किल वक्त में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ कोरोना मरीजों को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं, खुद अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने इन कोरोना योद्धाओं को सलाम किया और उनके बीच पहुंच कर पुलिस की पीसीआर वैन और बाइक से साइरन बजाकर उनका धन्यवाद किया.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

सरकार के सख्त इंतजाम के बावजूद देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है और अब ये आंकड़ा 3300 के पार पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में यहां 206 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3,314 हो गई है. जबकि इस जानलेवा वायरस से अबतक 54 लोगों की मौत हो चुकी है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

पूरे देश की बात करें तो, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हजार 332 हो गई है. बीते 24 घंटे में यहां 1594 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि अबतक कुल 1007 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 51 लोगों की मौत बीते 24 घंटे में हुई है. वहीं देशभर में ठीक होने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 7,027 पहुंच गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement