साऊथ वेस्ट दिल्ली के डीएम दफ्तर में काम करने वाले सभी 17 लोगों की रिपोर्ट आ गई है. इनमें से 2 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि बाकियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. डीएम दफ्तर में कोरोना का मामला सामने आने के बाद यहां काम करने वाले सभी कर्मचारियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया था.
अब जिन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वे सभी काम पर लौट आए हैं. डीएम दफ्तर को सैनिटाइज किया गया है और काम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है. इस बीच दिल्ली पुलिस की ओर से कोरोना वॉरियर्स के लिए एक नई मुहिम की शुरुआत की गई है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
इस मुश्किल वक्त में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ कोरोना मरीजों को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं, खुद अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने इन कोरोना योद्धाओं को सलाम किया और उनके बीच पहुंच कर पुलिस की पीसीआर वैन और बाइक से साइरन बजाकर उनका धन्यवाद किया.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
सरकार के सख्त इंतजाम के बावजूद देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है और अब ये आंकड़ा 3300 के पार पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में यहां 206 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3,314 हो गई है. जबकि इस जानलेवा वायरस से अबतक 54 लोगों की मौत हो चुकी है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
पूरे देश की बात करें तो, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हजार 332 हो गई है. बीते 24 घंटे में यहां 1594 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि अबतक कुल 1007 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 51 लोगों की मौत बीते 24 घंटे में हुई है. वहीं देशभर में ठीक होने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 7,027 पहुंच गई है.
पुनीत शर्मा