देश की राजधानी दिल्ली कोरोना वायरस का सबसे बड़ी हॉटस्पॉट बन गई है. यहां अब तक 500 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस आ गये हैं. जबकि सात लोगों की जान गई है. बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों को क्वारनटीन किया गया है. होम क्वारनटीन का सही से पालन न करने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है.
दिल्ली पुलिस ने होम क्वारनटीन का उल्लंघन करने के मामले में 176 एफआईआर दर्ज की हैं. ये एफआईआर उन लोगों पर दर्ज की गई हैं, जिन्हें कोरोना होने का खतरा हो सकता है और इसके चलते उन लोगों को घर में क्वारनटीन किया गया है. लेकिन कुछ लोग ऐसे पाए गए हैं जो क्वारनटीन का पालन नहीं कर रहे हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
ऐसे मामलों की जानकारी फोन ट्रैकिंग के जरिए भी मिली है. जबकि कुछ लोगों के पड़ोसियों और घरवालों ने ही शिकायत पुलिस से की थी. जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेना शुरू किया.
दिल्ली सरकार ने दी थी पुलिस को डिटेल्स
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने होम क्वारनटीन किए गए लोगों की जानकारी पुलिस से साझा की थी और पुलिस से ऐसे लोगों के फोन नंबर ट्रेस करने की मांग की थी. सरकार की तरफ से करीब 25 हजार नंबर दिल्ली पुलिस को दिए गए हैं, ताकि ये पता लगाया जा सके कि लोग होम क्वारनटीन का सही से पालन कर रहे हैं या नहीं.
45 हजार से ज्यादा होम क्वारनटीन
दिल्ली में अब तक 45 हजार से ज्यादा लोग होम क्वारनटीन में हैं. इनमें से करीब 22 हजार लोग वो हैं जिनकी विदेश की ट्रैवल हिस्ट्री है जबकि इतने ही लोग इनके संपर्क में आने वाले हैं. हालांकि, इनमें से करीब 25 हजार लोग 14 दिन का क्वारनटीन पीरियड पूरा भी कर चुके हैं.
अब जबकि दिल्ली में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है, ऐसे में यहां चुनौती और बढ़ने वाली है. दिल्ली सरकार ने साफ कर दिया है कि जो भी लोग नियमों को उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसी दिशा में दिल्ली सरकार की मांग पर पुलिस ने 176 एफआईआर दर्ज की हैं.
aajtak.in