दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में नवनिर्मित अस्पताल का ऑनलाइन उद्घाटन किया. बुराड़ी के अस्पताल को फिलहाल कोरोना मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
768 बेड के इस अस्पताल में फिलहाल 450 बेड के साथ कोरोना के इलाज की शुरुआत होगी. अस्पताल में हर तीसरे बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है. अस्पताल में करीब 150 बेड्स पर ऑक्सीजन सिलेंडर हैं. उद्घाटन का हिस्सा बनने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक फिलहाल बुराड़ी अस्पताल में 10 वेंटिलेटर भी मौजूद हैं.
इसके साथ ही अस्पताल के आपातकालीन इलाके को कोरोना मरीजों के लिए 'होल्डिंग एरिया' में तब्दील किया गया है. होल्डिंग एरिया में मरीजों की स्क्रीनिंग, फिजिकल चेक-अप और सैंपल कलेक्शन की सुविधा होगी. अस्पताल में आने वाले मरीजों को पहले होल्डिंग एरिया में लाया जाएगा और डॉक्टर की जांच के आधार पर आगे का ट्रीटमेंट दिया जाएगा.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उद्घाटन के दौरान कहा कि यह अस्पताल सही समय पर शुरू कर दिया गया है, जब हम कोरोना से जूझ रहे हैं. पिछले एक महीने से कोरोना के केस कम हुए हैं, मृत्यु दर कम हुआ है, रिकवरी दर में वृद्धि हुई है और पॉजिटिविटी का औसत कम हुआ है.
उद्घाटन समारोह में उड़ीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
बुराड़ी अस्पताल में उद्घाटन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ती नजर आईं. कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिल्ली सरकार दूरी बनाए रखने की अपील कर रही है लेकिन सरकारी कार्यक्रम में जहां स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, स्वास्थ्य विभाग की सचिव पद्मिनी सिंगला, दिल्ली पुलिस और इलाके के विधायक मौजूद थे, वहां अस्पताल के भीतर भीड़ को एंट्री देने से रोका तक नहीं गया. सवाल पूछने पर मंत्री और विधायक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की नसीहत ही देते नजर आए.
दिल्ली सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक बुराड़ी अस्पताल के लिए 38 नए सीडीएमओ नियुक्त किए गए हैं. अस्पताल में कुछ अनुभवी और विशेषज्ञ डॉक्टर्स की नियुक्त भी होगी. इसके अलावा अस्पताल में सीनियर और जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स भी ड्यूटी करेंगे और अस्पताल द्वारा पहले से बनाए गए पदों के हिसाब से नर्सिंग या पैरामेडिकल स्टाफ भी कोरोना की ड्यूटी में लगाए जाएंगे. इसके साथ ही कोरोना के इलाज के लिए जरूरत पड़ने पर दूसरे अस्पतालों के नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ की सेवा भी ली जाएगी.
आपको बता दें कि शीला दीक्षित सरकार ने 2013 में इस प्रोजेक्ट को शुरू किया था. तब बुराड़ी अस्पताल 285 बेड का प्रोजेक्ट था. 2015 में केजरीवाल सरकार के दौरान इसका निर्माण शुरू हुआ था और बेड की संख्या 285 से बढ़ाकर 768 बेड कर दी गई थी. शुरुआत में इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 182 करोड़ रुपए थी जो वर्तमान में बढ़कर 272.77 करोड़ हो गई है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
पंकज जैन