ड्यूटी पर कोरोना से हुई कर्मचारी की मौत तो परिजनों को 1 करोड़ की मदद देगी दिल्ली सरकार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि कोरोना वायरस महामारी से निपटने में लगे सरकारी कर्मचारियों की जान जाती है, तो उनके परिजनों को दिल्ली सरकार 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि देगी.

Advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (तस्वीर- पीटीआई) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (तस्वीर- पीटीआई)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST

  • दिल्ली में बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले
  • पहले केवल मेडिकल स्टाफ तक सीमित थी योजना
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं. कर्मचारी लगातार अपनी जान जोखिम में डाल कर ड्यूटी कर रहे हैं.

कोरोना के हालात के देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि कोरोना वायरस महामारी से निपटने में लगे सरकारी कर्मचारियों की अगर जान जाती है, तो उनके परिजनों को दिल्ली सरकार 1 करोड़ की सहायता राशि देगी.

Advertisement

पहले यह योजना केवल डॉक्टर, नर्स और इलाज में लगे लोगों पर लागू थी. अब यह योजना सभी कर्मचारियों पर लागू होगी. चाहे पुलिसकर्मी हों, सिविल डिफेंस हों या शिक्षक हों, अगर कोरोना वायरस के संबंध में किसी भी जगह उनकी ड्यूटी लगी है, और संक्रमित होकर उनकी मौत हो जाती है तो उनके परिजनों को 1 करोड़ की सहायता राशि दी जाएगी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

दिल्ली में कितने लोग हैं कोरोना संक्रमित?

दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण जारी है. कोविड-19 महामारी की चपेट में अब तक 1707 लोग आ चुके हैं. 72 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं, वहीं 42 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में कुछ पुलिसकर्मियों में भी कोरोना का संक्रमण फैला है. दिल्ली में 63 फीसदी केस मरकज से जुड़े हुए हैं. साथ ही 8 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Advertisement

कोरोना पर aajtak.in का विशेष वॉट्सऐप बुलेटिन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

देश में संक्रमितों की संख्या 14378

देश में अब तक 1992 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक क्योर परसेंटेज 13.85 प्रतिशत है. गुरुवार से कुल 991 नए पॉजिटिव केस आए हैं. इस तरह देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 14378 तक पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटों में 43 और लोगों की जान गई है. इस वजह से मौत का आंकड़ा 480 पर पहुंच गया है. लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement