दिल्ली से मजदूरों के लिए विशेष ट्रेन चलाए जाने के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में कंस्ट्रक्शन का काम करनेवाले मजदूरों को इस महीने एक बार फिर से दिल्ली सरकार 5000 रुपये की सहायता राशि देगी. दिल्ली में पिछले 50 दिनों से फंसे मजदूर घर जाने को आतुर हैं, इन मजदूरों को भेजने के लिए केंद्र ने 12 मई से दिल्ली से 15 विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है.
मजदूरों को 5 हजार की सहायता राशि
दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को इस मुद्दे पर सभी संबंधित अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. बैठक के बाद गोपाल राय ने कहा, "सरकार ने फैसला लिया है कि श्रम विभाग में पंजीकृत कंस्ट्रक्शन मजदूरों के खाते में इस माह फिर 5-5 हजार रुपये भेजे जाएंगे. इससे दिल्ली में रहने वाले करीब 40 हजार मजदूर लाभान्वित होंगे. इन मजदूरों को पिछले माह भी सरकार ने 5-5 हजार रुपये की सहायता राशि दी थी."
दिल्ली में लगभग 40 हजार पंजीकृत मजदूर
गोपाल राय ने कहा, "दिल्ली के अंदर बड़े पैमाने पर कंस्ट्रक्शन वर्कर रहते हैं, लॉकडाउन की वजह से सभी काम-धंधे बंद हैं, इसलिए मजदूरों को कल से उनके खाते में यह रकम भेजी जाएगी. दिल्ली में पंजीकृत करीब 39600 मजदूर हैं, जिनके खाते में यह पैसे भेजे जाएंगे."
दिल्ली के अंदर बढ़ई, कारपेंटर, ग्राइंडर वर्कर, कंस्ट्रक्शन साइट पर तैनात चौकीदार, कंक्रीट मिक्सर वाले, क्रेन ऑपरेटर इलेक्ट्रिशियन, फिटरमैन, लोहार, पंप ऑपरेटर, राजमिस्त्री, टाइल्स स्टोन फिटर, वेल्डर, कूली, बेलदार और मजदूर बड़ी संख्या में रहते हैं. ये लोग इसका फायदा उठा पाएंगे.
दिल्ली छोड़कर न जाएं मजदूर
इससे पहले दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे मीडिया की रिपोर्ट में देख रहे हैं कि प्रवासी मजदूर लगातार सड़कों और रेल पटरियों पर चल रहे हैं और अपने घरों की ओर जा रहे हैं. इस दौरान हादसे भी हो रहे हैं. केजरीवाल ने कहा कि सफर पर निकले मजदूरों के पास रोटियां नहीं हैं, रास्ते में कोई मदद करने वाला नहीं है. कई लोग परिवार वालों को साथ लेकर चल रहे हैं. इसे देखकर बहुत तकलीफ होती है. ऐसा लगता है सब सिस्टम फेल हो गया है.
सभी को रोजगार का भरोसा
सीएम केजरीवाल ने कहा कि मजदूर दिल्ली छोड़कर ना जाएं, वे उनसे निवेदन कर रहे हैं. सभी को रोजगार दिया जाएगा. सीएम केजरीवाल ने कहा कि लेकिन अगर कोई फंसा हुआ है और जाना ही चाहता है तो आपके लिए ट्रेनों का इंतजाम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मजदूर घर के लिए पैदल कतई न निकलें.
aajtak.in