कोवोवैक्स को कोरोना के बूस्टर डोज के रूप में कब मिलेगी मंजूरी? अदार पूनावाला ने दिया जवाब

कोरोना की चिंता के बीच राहत की खबर सामने आई है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने कहा कि 10 से 15 दिनों में COVID-19 के बूस्टर के रूप में मंजूरी मिल जाएगी. अदार पूनावाला ने कहा कि अब हर कोई भारत की ओर देख रहा है क्योंकि हमारा देश कोरोना संकट में भी विशाल और विविध आबादी की देखभाल करने में कामयाब रहा है.

Advertisement
अदार पूनावाला (फाइल फोटो) अदार पूनावाला (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं भारत में कोरोना को लेकर सरकार अलर्ट मोड में है. इसी बीच राहत की खबर ये है कि कोवोवैक्स को कोरोना के बूस्टर के रूप में बहुत जल्द मंजूरी मिलने वाली है. इस बात का ऐलान सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने किया है.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक अदार पूनावाला ने कहा कि उनके कोवोवैक्स वैक्सीन को अगले 10 से 15 दिनों में COVID-19 के बूस्टर के रूप में मंजूरी मिल जाएगी. पूनावाला ने भारती विद्यापीठ विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि कोवोवैक्स वैक्सीन कोरोनो वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के खिलाफ बहुत अच्छी तरह से काम कर रही है. 

राज्यों और जिलों को कोविशील्ड वैक्सीन नहीं मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पास आपूर्ति के लिए पर्याप्त स्टॉक है. वहीं, कोवोवैक्स को अगले 10-15 दिनों में बूस्टर के रूप में मंजूरी मिल जाएगी. यह वास्तव में सबसे अच्छा बूस्टर है, क्योंकि यह कोविशील्ड से ज्यादा बेहतर तरीके से ओमिक्रॉन के खिलाफ काम करता है.

अदार पूनावाला ने कहा कि अब हर कोई भारत की ओर देख रहा है कि हमारा देश कोरोना संकट के दौर में भी विशाल और विविध आबादी की देखभाल करने में कामयाब रहा है. इतना ही नहीं, कोविड-19 महामारी के दौरान भारत ने 70 से 80 देशों की मदद भी की. यह हमारी केंद्र सरकार, हमारी राज्य सरकारों के कुशल नेतृत्व के साथ ही स्वास्थ्य कर्मचारियों और दवा निर्माताओं के कारण संभव हुआ. सभी ने समान लक्ष्य के साथ मिलकर काम किया. 

Advertisement

इस अवसर पर पूनावाला ने विदेश में शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले छात्रों से अपील करते हुए कहा कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए भारत से बेहतर कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि भले ही आपको विदेश जाना पड़े, लेकिनजितनी जल्दी हो सके वापस आ जाएं.

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement