क्या कोविड पॉजिटिव मां बच्चे को अपना दूध पिला सकती है? डॉक्टरों की ये है राय

डॉ मंजू पूरी ने यह भी कहा कि जो गर्भवती महिलाएं हैं उन्हें मेरी सलाह है कि वे कोविड से ठीक होने के बाद अपना संपूर्ण हेल्थ चेकअप जरूर करवाएं, ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि गर्भ में पल रहा बच्चा और महिला पर कोरोना का कोई असर तो नहीं पड़ा है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

मिलन शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST
  • कोरोना से पीड़ित गर्भवती महिलाओं को सलाह
  • 'ठीक होने के बाद फुल बॉडी चेकअप जरूर कराएं'
  • 'पॉजिटिव महिलाएं बच्चे को दूध पिलाती रहें'

क्या कोरोना की चपेट में आई एक मां बच्चे को अपना दूध पिला सकती है? क्या इससे जुड़ा कोई खतरा है? इन सवालों के जवाब हमने दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज की प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की अध्यक्ष डॉ मंजू पूरी से जाना. डॉ पूरी ने कहा कि कोविड पॉजिटिव मां अपने बच्चे को अपना दूध पिला सकती हैं. हालांकि उन्होंने इसके साथ कुछ सावधानियां भी बताई है. 

Advertisement

बता दें कि देश में कोरोना की लहर कमजोर जरूर हुई है, लेकिन नए लोग अभी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. इनमें कई महिलाएं भी और कई वैसी महिलाएं हैं जिनके बच्चे अभी 1 साल से भी कम उम्र के हैं. क्या ऐसी महिलाएं कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अपने बच्चों को दूध पिला सकती हैं? ये ऐसा सवाल है जिसका जवाब इस दौर से गुजर रहा हर परिवार और महिलाएं जानना चाहती है. 

बच्चे से दूरी बनाकर रखे मां

दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज की प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की अध्यक्ष डॉ मंजू पूरी ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मां को मास्क वगैरह का इस्तेमाल करते हुए अपने बच्चे को दूध पिलाना चाहिए. उसे बच्चे को दूध पिलाना बंद नहीं करना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब मां बच्चे को दूध नहीं पिला रही है तो वो बच्चे से कम से कम 6 फीट की दूरी पर रहे. इसका सख्ती से पालन जरूरी है.

Advertisement

कोरोनाः अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट, प्रखंड में एम्बुलेंस... तीसरी लहर से निपटने के लिए ये है बिहार का प्लान 

वैक्सीन जरूर लें

डॉ मंजू पूरी ने लोगों से कहा कि वे कोरोना वैक्सीन जरूर से जरूर लें. उन्होंने कहा कि वैक्सीन हमारे शरीर में खास रोग से लड़ने के लिए प्रतिरोधक क्षमता पैदा करती है. इस वैक्सीन का असर शरीर के किसी और टिश्यू पर नहीं पड़ता है. 

कोविड से उबरने के बाद फुल बॉडी चेकअप करवाएं

डॉ मंजू पूरी ने कहा कि जो गर्भवती महिलाएं हैं उन्हें मेरी सलाह है कि वे कोविड से ठीक होने के बाद अपना संपूर्ण हेल्थ चेकअप जरूर करवाएं, ताकि वे सुनिश्चित हो सकें कि गर्भ में पल रहा बच्चा और होने वाली मां पर कोरोना का कोई असर तो नहीं पड़ा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement