गुजरात में कोरोना से मौत की दर ज्यादा, पता चला ये 'वुहान कनेक्शन'

गुजरात में कोरोना के कारण ज्यादा मृत्यु दर की वजह इस वायरस के L-टाइप स्ट्रेन को बताया जा रहा है. L आकार वाले वायरस की चीन के वुहान में भी बहुलता पाई गई थी.

Advertisement
गुजरात में कोरोना का कहर जारी (फाइल फोटो-पीटीआई) गुजरात में कोरोना का कहर जारी (फाइल फोटो-पीटीआई)

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 27 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

  • मृत्य दर बढ़ने की वजह वायरस के L-स्ट्रेनः एक्सपर्ट्स
  • L-टाइप स्ट्रेन वाला वायरस S स्ट्रेन से ज्यादा खतरनाक

गुजरात में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 151 पहुंच गई है. इसमें सबसे ज्यादा अहमदाबाद से 104 हैं. माना जा रहा है कि गुजरात में जो वायरस फैला है, उसका सीधा कनेक्शन वुहान से है.

गुजरात में कोरोना के कारण ज्यादा मृत्यु दर की वजह इस वायरस के L-टाइप स्ट्रेन को बताया जा रहा है. L आकार वाले वायरस की चीन के वुहान में भी बहुलता पाई गई थी. L-स्ट्रेन वाला वायरस S स्ट्रेन वाले वायरस से ज्यादा घातक होता है.

Advertisement

गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर के एक वैज्ञानिक ने भी राज्य में L स्ट्रेन वाले वायरस की पुष्टि की है. गुजरात की आरोग्य सचिव जयंति रवि का कहना है कि गुजरात में जिन मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार कम हो रहा है या जिनकी मौत हो गई है, उनका रिर्चस किया गया है. इनमें L-स्ट्रेन वायरस पाए गए हैं, जो ज्यादा खतरनाक हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

L-स्ट्रेन वाले वायरस के कारण ही चीन के वुहान में तबाही मची थी. माना जा रहा है कि अमेरिका में भी L-स्ट्रेन वायरस के ही ज्यादा केस हैं. अमेरिका से ही गुजरात में कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ है. ऐसे में राज्य में मृत्य दर ज्यादा होने के पीछे ये एक बड़ी वजह हो सकती है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

वहीं, केरल में इसका S-टाइप स्ट्रेन मिल रहा है, जो L टाइप स्ट्रेन के सामने कमजोर है. दुनिया में जहां भी मौत की दर ज्यादा है, वहां वायरस का L-स्ट्रेन मिला है. बता दें कि देश में कोरोना के महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा मामले गुजरात में हैं. यहां अब तक 3,301 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement