पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाने के लिए UP सरकार की नई पहल

कोरोना के मद्देनजर यूपी सरकार ने पुलिस कोरोना सहायता इकाई का गठन किया गया है. यह इकाई कोरोना की रोकथाम में फ्रंट लाइन में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के लिए बनाई गई है. उन्हें परामर्श और मार्गदर्शन दिया जाएगा.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 30 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST

  • UP के 5 जिलों में 23 पुलिसकर्मी संक्रमित
  • पुलिस कोरोना सहायता इकाई का गठन

उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. 5 जिलों के 23 पुलिसकर्मियों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. इसे देखते हुए सरकार ने 'पुलिस कोरोना सहायता इकाई' का गठन किया गया है. इस इकाई की नोडल अधिकारी एडिशनल एसपी साधना सिंह होंगी. इकाई का मोबाइल नंबर 9454400544 है.

Advertisement

डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी ने बताया कि पुलिसकर्मियों के कोरोना के चपेट में आने की स्थिति को देखते हुए पुलिस कोरोना सहायता इकाई गठन हुआ है. यह इकाई कोरोना की रोकथाम में फ्रंट लाइन में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के लिए बनाई गई है. उन्हें परामर्श और मार्गदर्शन दिया जाएगा.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी ने बताया कि कोरोना संकट के बीच पुलिसकर्मी अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य और अन्य कठिनाइयों के विषय में इकाई को जानकारी दे सकेंगे. 9454400544 नंबर पर फ्रंटलाइन पर कार्य कर रहे पुलिस कर्मी नोडल अधिकारी से कर बात सकेंगे.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

उत्तर प्रदेश के पुलिस कर्मी भी महामारी कोरोनो की चपेट में आ रहे हैं. मुरादाबाद, कानपुर नगर , बिजनौर, वाराणसी और आगरा में तैनात 23 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित मिले है. इसमें 3 निरीक्षक-उपनिरीक्षक, 4 हेड कॉन्स्टेबल, 10 कॉन्स्टेबल, 1 फॉलोवर है. कानपुर के सबसे अधिक 12 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement