कोरोना वायरस का कहर दुनिया के लगभग हर देश में दिख रहा है. कोई भी इसकी चपेट में आ सकता है. इस बीच भारत के एक डॉक्टर की संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कोरोना वायरस से मौत हो गई है.
गल्फ न्यूज ने एक रिपोर्ट में कहा कि सुधीर रामभाऊ वाशिमकर का शनिवार को अल ऐन अस्पताल में निधन हो गया. 61 वर्षीय डॉक्टर अल ऐन के बुर्जील रॉयल अस्पताल में कार्यरत थे और वीपीएस हेल्थकेयर नेटवर्क का हिस्सा थे. कंपनी ने रविवार को जारी एक बयान में उनके निधन की पुष्टि की.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया, "वीपीएस हेल्थकेयर बहुत दर्द और दु:ख के साथ डॉ. सुधीर रामभाऊ वाशिमकर के असामयिक और चौंकाने वाले निधन पर शोक व्यक्त करता है, जो बुर्जील रॉयल अस्पताल, अल ऐन में आंतरिक चिकित्सा विशेषज्ञ थे. वह अल ऐन अस्पताल में कोविड-19 के लिए इलाज करा रहे थे, शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली."
बयान में आगे कहा गया, "वाशिमकर एक अग्रिम पंक्ति के योद्धा थे और बुर्जील रॉयल अस्पताल में कोविड-19 रोगियों के इलाज और उपचार में सबसे आगे थे. उनका नौ मई को कोविड -19 परीक्षण पॉजिटिव आया, दो दिन बाद 11 मई को उन्हें अल ऐन अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया."
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
संयुक्त अरब अमीरात में डॉ. वाशिमकर सहित अब तक 276 लोगों की कोरोनावायरस महामारी के कारण मौत हो चुकी है. जबकि यहां पर कोरोना वायरस के कुल केस की संख्या 40 हजार के आसपास पहुंच चुकी है.
गौरतलब है कि दुनिया के अलग-अलग देशों में कई भारतीय मूल के डॉक्टर इन दिनों कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. बीते दिनों अमेरिका में एक डॉक्टर पिता और बेटी की मौत भी कोरोना वायरस से हुई थी, दोनों ही भारतीय मूल के थे.
aajtak.in