AAP सांसद ने बीजेपी से पूछा- गुजरात में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए या नहीं?

एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए संजय सिंह ने रेल मंत्री पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन 2 दिन की बजाए 9 दिन में पहुंची. इसमें 7 लोगों की मौत हो गई, इसका जिम्मेदार कौन है?

Advertisement
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

  • बीजेपी ने की थी महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की मांग
  • कोरोना पर गुजरात सरकार पर खड़े हो रहे सवाल

देश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच सियासी बयानबाजी जोरों पर है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपाई कह रहे हैं कि कोरोना से निपटने में महाराष्ट्र फेल है, वहां राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए. वहीं, गुजरात में कोरोना मृत्यु दर सबसे ज्यादा है. स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हाई कोर्ट भी फटकार लगा चुका है. ऐसा में गुजरात में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए या नहीं?

Advertisement

संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भाजपाई कह रहे हैं कि महाराष्ट्र सरकार कोरोना संकट से निपटने में फ़ेल है, वहां राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए. भाजपाइयों जिस गुजरात में कोरोना मृत्यु दर सबसे ज्यादा है, जहां की स्वास्थ्य सेवाओं को हाई कोर्ट ने “डूबता हुआ टाइटेनिक जहाज” कहा वहां राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए या नहीं?'

भाजपाई कह रहे हैं “महाराष्ट्र सरकार कोरोना संकट से निपटने में फ़ेल है वहाँ राष्ट्रपति शासन लगना चाहिये” भाजपाईयों जिस गुजरात में कोरोना मृत्यु दर सबसे ज़्यादा है जहाँ की स्वास्थ्य सेवाओं को हाई कोर्ट ने “डूबता हुआ टाईटेनिक जहाज़” कहा वहाँ राष्ट्रपति शासन लगना चाहिये या नही?

— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 26, 2020 >

एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए संजय सिंह ने रेल मंत्री पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन 2 दिन की बजाए 9 दिन में पहुंची. इसमें 7 लोगों की मौत हो गई, इसका जिम्मेदार कौन है? क्या केंद्र की भाजपा सरकार सच में पागल हो गई है?

Advertisement

पवार-उद्धव ने की मुलाकात, संजय राउत बोले- सरकार मजबूत, विरोधी हो जाएं क्वारनटीन

बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी नेता नारायण राणे ने कोरोना से निपटने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की थी. साथ ही बीजेपी ने उद्धव सरकार पर संकट की भी बात कही थी. हालांकि महा विकास अघाड़ी के दलों ने साफ कहा है कि सरकार पर कोई संकट नहीं है और राष्ट्रपति शासन का कोई सवाल ही नहीं है.

बीते दिनों महाराष्ट्र में भाजपा के नेताओं ने देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था और कोरोना से लड़ाई में फेल होने का आरोप लगाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement