यूपी में कोरोना मुक्त हुए 8 जिले, 15 में अब तक नहीं आया कोई केस

कोरोना मुक्त जिलों में लखीमपुर-खीरी, शाहजहांपुर, हाथरस, हरदोई, महाराजगंज, बाराबंकी, कौशांबी और भदोही शामिल है.

Advertisement
फाइल फोटो-पीटीआई फाइल फोटो-पीटीआई

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 30 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

  • यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या 2100 के पार
  • कोरोना से राज्य में अब तक 39 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले 2100 से ज्यादा हो चुके हैं, जबकि 39 लोगों को अब तक मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना के कहर वाले 60 जनपदों में 8 कोरोना मुक्त हो गए हैं और 15 जिले ऐसे हैं जहां अभी तक कोई मामला नहीं आया है.

Advertisement

इन 60 जनपदों में अब तक कुल 2134 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जिसमें 1105 लोग तब्लीगी जमात से संबंधित हैं. 52 जनपदों में अभी भी कोरोना के 1585 एक्टिव केस हैं. कोरोना मुक्त जिलों में लखीमपुर-खीरी, शाहजहांपुर, हाथरस, हरदोई, महाराजगंज, बाराबंकी, कौशांबी और भदोही शामिल है.

प्रदेश में 91,182 लोगों ने सर्विलांस की 28 दिन की समय सीमा पूरी की है. करीब 1,31,404 पैसेंजर्स को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. 11,748 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारनटीन में हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

कहां कितने मामले हैं...

आगरा में 430, लखनऊ में 205, गाजियाबाद में 61, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 137, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 207, पीलीभीत में 3, मुरादाबाद में 109, वाराणसी में 53, शामली में 27, जौनपुर में 8, बागपत में 15, मेरठ में 97, बरेली में 8, बुलंदशहर में 50, बस्ती में 23, हापुड़ में 26, गाजीपुर में 6, आजमगढ़ में 8, फिरोजाबाद में 110, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 7, सहारनपुर में 182, शाहजहांपुर में 1, बांदा में 4, महराजगंज में 6, हाथरस में 4, मिर्जापुर में 3, रायबरेली में 44, औरैया में 10, बाराबंकी में 1, कौशांबी में 2, बिजनौर में 32, सीतापुर में 20, प्रयागराज में 4, मथुरा में 13 व बदायूं में 16, रामपुर में 24, मुजफ्फरनगर में 23, अमरोहा में 25, भदोही में 1, कासगंज में 3 व इटावा में 2, संभल में 18, उन्नाव में 1, कन्नौज में 7, संतकबीरनगर में 23, मैनपुरी में 5, गोंडा में 2, मऊ में 1, एटा में 3, सुल्तानपुर में 3, अलीगढ़ में 32, श्रावस्ती में 5, बहराइच में 9, बलरामपुर में 1, अयोध्या में 1, जालौन में 3, झांसी में 3 व गोरखपुर में एक.

Advertisement

कहां के कोरोना मरीजों की मौत हुई

बरेली, बस्ती, वाराणसी, बुलंदशहर, लखनऊ, अलीगढ़, श्रावस्ती व मथुरा में 1-1, फिरोजाबाद में 2, कानपुर में 4, मेरठ में 5, मुरादाबाद में 6 और आगरा में कोरोना से अब तक कुल 14 मौतें हुईं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement