नोएडा: स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना से बचाने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग देगा स्थानीय प्रशासन

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में कोरोना वायरस के काफी मामले सामने आए हैं. इसी को देखते हुए अब जिला प्रशासन की ओर से स्वास्थ्यकर्मियों को ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि वो इस वायरस की चपेट में ना आएं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (फोटो: PTI) सांकेतिक तस्वीर (फोटो: PTI)

अभि‍षेक आनंद

  • नोएडा,
  • 30 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

  • कोरोना वायरस को लेकर नोएडा प्रशासन का फैसला
  • स्वास्थ्यकर्मियों को दी जाएगी स्पेशल ट्रेनिंग

कोरोना वायरस महामारी का असर उत्तर प्रदेश में भी लगातार बढ़ता जा रहा है. गौतमबुद्ध नगर ऐसा जिला है, जहां प्रदेश में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. अब प्रशासन की ओर से यहां पर डॉक्टरों के लिए विशेष ट्रेनिंग का कार्यक्रम चलाया जा रहा है, ताकि डॉक्टर खुद को कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचा पाएं.

Advertisement

नोएडा के नोडल ऑफिसर नरेंद्र भूषण ने एक बैठक में इस बारे में फैसला लिया. बीते दिनों कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां पर स्वास्थ्यकर्मी, उनके परिवार के लोग कोरोना वायरस का शिकार हुए हैं.

नरेंद्र भूषण ने इसको लेकर कहा कि हम सफाईकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों और परिवारजनों की सुरक्षा के लिए एक मुहिम शुरू कर रहे हैं. जिला अस्पताल में अब पीपीई और मास्क की व्यवस्था है, ऐसे में सभी कर्मियों को इसके सही इस्तेमाल की ट्रेनिंग दी जाएगी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के गौतमबुद्ध नगर में कुल 137 मामले सामने आ चुके हैं, इनमें 81 लोग ठीक भी हो चुके हैं.

गौतमबुद्ध नगर जिले में कई इलाके ऐसे हैं, जिन्हें कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. हालांकि, लगातार इन हॉटस्पॉट में लगातार बदलाव हो रहा है और कुछ हॉटस्पॉट की संख्या घट भी रही है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

अगर पूरे प्रदेश की बात करें, तो उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल 2134 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 39 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, इसके अलावा 500 से अधिक लोग इस महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं.

बुधवार को ही उत्तर प्रदेश में कोरोना वॉरियर्स पर हो रहे हमले की घटनाओं को देखते हुए राज्य सरकार ने महामारी एक्ट में बदलाव किया है. जिसके बाद अब किसी भी स्वास्थ्यकर्मी पर हमला करने पर कड़ी सजा का प्रावधान है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement